आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के बारे में तथ्य (Facts about ICC Women's T20 World Cup)
पहला संस्करण: 2009
प्रथम विजेता: इंग्लैंड
पहला मेजबान राष्ट्र: इंग्लैंड
प्रशासक: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद
टूर्नामेंट प्रारूप: राउंड रॉबिन और नॉकआउट
वर्तमान चैंपियन: ऑस्ट्रेलिया (2018)
सबसे सफल टीम: ऑस्ट्रेलिया (4 बार)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2009 में शुरू किये गये पहले महिला टी 20 विश्व कप से ही भाग ले रही है. भारतीय टीम अब तक किसी भी महिला T20 विश्व कप में फाइनल में नहीं पहुंची है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल खेलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर चुकी है.
भारत ने 2016 में आईसीसी महिला T20 विश्व कप की मेजबानी भी की है और यह टूर्नामेंट, वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता था. अर्थात वेस्टइंडीज की टीम पहली बार ही फाइनल में पहुंची और विश्व कप विजेता बनी थी. अब तक खेले गये 6 महिला क्रिकेट विश्व कप सिर्फ 3 देशों ने ही जीते हैं.
विजेता
उपविजेता
वर्ष /मेजवान
इंग्लैंड
न्यूजीलैंड
ऑस्ट्रेलिया
न्यूजीलैंड
2010/वेस्टइंडीज
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
2012/श्रीलंका
ऑस्ट्रेलिया
इंग्लैंड
2014/बांग्लादेश
ऑस्ट्रेलिया
2016/इंडिया
इंग्लैंड
2018/वेस्टइंडीज
TBD
2020/ऑस्ट्रेलिया
TBD
TBD
2022/दक्षिण अफ्रीका
उपरोक्त तालिका से पता चलता है कि ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है जिसने 4 खिताब जीते हैं जबकि इंग्लैंड 3 बार उपविजेता रहा है.
खिताबों के साथ साथ जीत की संख्या के मामले में भी ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम है जिसने 32 मैचों में से 24 मैच जीते हैं, 7 हारे हैं और 1 टाई रहा है. भारतीय टीम ने 26 मैच खेले हैं, जिनमें 13 जीते और 13 हारे हैं.
आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2020 (ICC Women's T20 World Cup 2020)
महिला T20 क्रिकेट विश्व कप के इस संस्करण में 10 टीमें भाग ले रही हैं. भाग लेने वाली टीमों के नाम हैं;
1. ऑस्ट्रेलिया
2. बांग्लादेश
10. वेस्ट इंडीज
थाईलैंड महिला टीम के लिए यह पहला टूर्नामेंट है. शीर्ष 8 टीमों ने स्वतः ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है जबकि थाईलैंड और बांग्लादेश ने 2019 आईसीसी महिला विश्व ट्वेंटी 20 क्वालीफायर मैचों के माध्यम से क्वालीफाई कर लिया है.
आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2020 का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 21 फरवरी 2020 को खेला जाएगा. आईसीसी महिला T20 विश्व कप 2020 का फाइनल एमसीजी, मेलबर्न के मैदान पर 8 मार्च 2020 को खेला जाएगा. अगला आईसीसी महिला T20 विश्व कप, दक्षिण अफ्रीका में 2022 में खेला जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ
яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα
9453789608
ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα