BAFTA Awards 2020: जॉकिन फोनिक्स बने बेस्ट एक्टर, देखें विजेताओं की पूरी सूची

लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में 02 फरवरी 2020 को 73वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स अवार्ड्स (बाफ्टा) का आयोजन किया गया. इसमें साल 2019 के सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय और विदेशी फिल्मों को सम्मानित किया गया. इसमें सबसे ज्यादा सात अवॉर्ड फिल्म ‘1917’ को मिला है. फिल्म ‘1917’ ब्रिटिश फिल्मकार सैम मैंडेस की वार पर आधारित फिल्म है.

जनवरी में बाफ्टा एवं ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने नामांकन की घोषणा की थी. ब्रैड पिट ने ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड’ के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेता' का पुरस्कार जीता. वहीं, 'बेस्ट सपोर्टिंग अभिनेत्री' पुरस्कार मैरिज स्टोरी के लिए लॉरा डर्न को मिला.

जोकर फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए जॉकिन फोनिक्स को बेस्ट अभिनेता के अवॉर्ड से नवाजा गया. वहीं रेनी जेल्वेगर ने ‘जूडी’ फिल्म के लिये बेस्ट अभिनेत्री का अवॉर्ड अपने नाम किया. रेनी जेल्वेगर को इससे पहले 'कोल्ड माउंटेन' हेतु सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार जीता था.
बाफ्टा विजेताओं की पूरी सूची
रेनी जेल्वेगर (जूडी)

बेस्ट एक्टर

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन
बेस्ट डाक्यूमेंट्री

वाड अल-काटेब, एडवर्ड वाट्स (समा)

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म

बेस्ट कास्टिंग

शायना मार्कोविट्ज (जोकर)
हान जिन वोन, बोंग जून-हो (पैरासाइट)
ब्रिटिश अकादमी फ़िल्म पुरस्कार ब्रिटिश अकादमी ऑफ फिल्म और टेलीविजन आर्ट्स द्वारा प्रदत्त एक वार्षिक पुरस्कार है. इसे बाफ्टा पुरस्कार भी कहा जाता है. यह अमेरिका के ऑस्कर पुरस्कार का समकक्ष है. यह साल 2008 से लंदन के रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजीत होता है.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ
яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα
9453789608
ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα

Rudraksh Tripathi @Rudragofficial

🎯Target With Rudra 🎯📖 आज का विषय 📖 सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) ©️ Rudra Coaching Classes ™️ 👤 Rudra Tripathi ✍️ 📞 9️⃣4️⃣5️⃣3️⃣7️⃣8️⃣9️⃣6️⃣0️⃣8️⃣

सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्य...

@Rudragofficial