भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी - Indian Geography GK Questions

1. भारतीय मानक समय आधारित है– 
(A) 80° पूर्व देशान्तर पर (B) 80° पश्चिम देशान्तर पर (C) 80°30’ पूर्व देशान्तर पर (D) 80°30’ पश्चिम देशान्तर पर (Ans : C)

2. भारत में सबसे कम वर्षा का क्षेत्र है– 
(A) कच्छ से लेकर पंजाब-हरियाणा तक (B) पंजाब से लेकर दिल्ली तक 
(C) मध्य प्रदेश का क्षेत्र (D) ओडिसा का बालागीर क्षेत्र (Ans : A)

3. काली मिट्टी का विस्तार पाया जाता है– 
(A) महाराष्ट्र में (B) मध्य प्रदेश में (C) गुजरात में (D) इन सभी में (Ans : D)

4. साइलेन्ट वेली (Silent Valley) के चर्चित होने का कारण है– 
(A) जनसंख्या विस्फोट (B) परमाणु केन्द्र की स्थापना 
(C) अधिक जल संचयन (D) जैव विविधता एवं सदाबहार वन का संरक्षण (Ans : D)

5. पारिस्थितिक सन्तुलन बनाये रखने के लिये न्यूनतम वन आवरण अनिवार्य है– 
(A) सम्पूर्ण भूमि का 25% (B) सम्पूर्ण भूमि का 50% (C) सम्पूर्ण भूमि का 40% (D) सम्पूर्ण भूमि का 33% (Ans : D)

6. भारतीय वनों में से किसमें से बाघ विलीन हो गये हैं? 
(A) कार्बेट नेशनल पार्क (B) गिर नेशनल पार्क (C) मानस टाइगर सैंक्चुअरी (D) सरिस्का वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी (Ans : D)

7. पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर है– 
(A) पंचमढ़ी (B) महेन्द्रगिरि (C) दोदाबेट्टा (D) अनामुदी (Ans : B)

8. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में महिला साक्षरता की दर क्या है? 
(A) 60.32% (B) 53.30% (C) 53.33% (D) 47.53% (Ans : C)

9. काराकोरम राजमार्ग निम्नलिखित में से किन्हें जोड़ता है? 
(A) पाकिस्तान और अफगानिस्तान (B) पाकिस्तान और चीन 
(C) पाकिस्तान और अक्साई चीन (D) जम्मू और कश्मीर (Ans : A)

10. देश में कुल विद्युत उत्पादन में ताप-विद्युत् का योगदान है– 
(A) 60% (B) 70% (C) 80% (D) 90% (Ans : B)

11. भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण लघु उद्योग है– 
(A) गुड़ एवं खांडसारी (B) बर्तन निर्माण (C) हथकरघा निर्माण (D) चमड़ा निर्माण (Ans : C)

12. बैलाडीला खान से खनन किये जाने वाले लौह-अयस्क को निम्नलिखित में से किस बंदरगाह से निर्यात किया जाता है? 
(A) मार्मागाओ (B) न्यू मंगलौर (C) विशाखापत्तनम (D) हल्दिया (Ans : C)

13. सारण (Saran) सिंचाई नहर निकलती है– 
(A) सोन से (B) गंगा से (C) कोसी से (D) गंडक से (Ans : D)

14. मयूराक्षी परियोजना से भारत के कौन-से दो राज्य लाभान्वित हो रहे हैं? 
(A) बिहार एवं उत्तर प्रदेश (B) प. बंगाल एवं असोम (C) प. बंगाल एवं झारखण्ड (D) झारखण्ड एवं मध्य प्रदेश (Ans : C)

15. टिहरी बाँध निम्नलिखित में से किन दो नादियों के संगम पर स्थित है? 
(A) गंगा व यमुना (B) भागीरथी व अलकनन्दा (C) भागीरथी व भीलांगना (D) अलकनन्दा व मन्दाकिनी (Ans : C)

16. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है? 
(A) नर्मदा (B) तवा (C) ताप्ती (D) क्षिप्रा (Ans : D)

17. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नहीं निकली है? 
(A) यमुना (B) दामोदर (C) चम्बल (D) सोन (Ans : A)

18. हैदराबाद एवं सिकन्दराबाद के बीच कौन-सी झील स्थित है? 
(A) राणा प्रताप सागर (B) गाँधी सागर (C) जवाहर सागर (D) हुसैन सागर (Ans : D)

19. जोग या गरसोप्पा जलप्रपात का नया नाम क्या है? 
(A) सरदार पटेल जलप्रपात (B) महात्मा गाँधी जलप्रपात 
(C) जवाहरलाल नेहरू जलप्रपात (D) इन्दिरा गाँधी जलप्रपात (Ans : B)

20. पाल घाट दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों को जोड़ता है? 
(A) केरल-तमिलनाडु (B) कर्नाटक-तमिलनाडु (C) आन्ध्र प्रदेश-तमिलनाडु (D) कर्नाटक-केरल (Ans : A)

7 टिप्‍पणियां:

  1. इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. woo its nice to read such a article for the purpose of getting some true knowledge , i appreciate the way author has posted the knowledge and i thanks for sharing such a great knowledge with us , I truly appreciate author of this website for sharing the truthful knowledge with can enlighten many of the reader like us, Sir I too have written few post about general knowledge topis as I a newbie so if you like you can read, and comment me regarding any change I have to do in my work, as you have too many experience , so I would appreciate if you help me too.general knowledge in hindi>general knowledge questions with answersgk tricks in hindi pdfgk tricksJharkhand gk tricks in hindigk trick in hindigk tricks hindi This post I have written as this general knowledge are very important for exam, the gk tricks are very essential capsule for studens preparing for the government exam as well as railway examsgk tricks in hindihistory gk tricks in hindi>Indian polity gk tricksgk tricks for railway examgk tricks in englishMany students relly on book but It is equally very impotant to learn gk tricks to score good marks in railway examgeneral knowledge quiz with answersgeneral knowledge 2019 pdfgeneral knowledge quiz questionsgeneral knowledge questions and answers pdfgeneral knowledge book pdftricks for general knowledgegk tricks in English pdf free download gk trick hindi

    जवाब देंहटाएं
  3. https://www.gktrickshindi.in/Volume-formula-for-cylinder-and-question

    जवाब देंहटाएं
  4. Pinoy TV Brought Pinoy TV Shows Replay for Filipino community from all over the globe because The Filipino people are spread all over the universe. The Philippines produces a large number of expatriates every year.Watch Your Favourite Channel Dramas Online Pinoy Lambingan Tambayan Teleserye Tv Shows in HD. Filipinos are working all over the world. They are famous for their friendly and talkative behaviour. Pinoy TV shows Specially Pinoy Tambayan and Pinoy Lambingan Shows are Very Famous among Filipinos and Pinoy Television Channels like GMA Network and ABS-CBN Network are broadcasting a variety of interesting Pinoy Shows. Watch Pinoy Channel Tv Shows Online

    जवाब देंहटाएं
  5. Watch 9anime online in high quality for free with English subbed, dubbed. Update daily,

    जवाब देंहटाएं

тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ
яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα
9453789608
ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα

Rudraksh Tripathi @Rudragofficial

🎯Target With Rudra 🎯📖 आज का विषय 📖 सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) ©️ Rudra Coaching Classes ™️ 👤 Rudra Tripathi ✍️ 📞 9️⃣4️⃣5️⃣3️⃣7️⃣8️⃣9️⃣6️⃣0️⃣8️⃣

सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्य...

@Rudragofficial