20 विश्व का भूगोल प्रश्नोत्तरी

1. भूगोल के लिए ‘ज्योग्रैफिका’ (Geographica) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? 
(A) हिकैटियस (B) हेरोडोटस (C) इरैटोस्थनीज (D) अरस्तू (Ans : C)

2. ‘एन्थ्रोपोज्योग्राफी’ अथवा ‘मानव भूगोल’ के लेखक कौन है? 
(A) सेम्पुल (B) रैटजेल (C) हण्टिंगटन (D) ब्लॉश (Ans : B)

3. बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यन्त्र कहलाता है– 
(A) एनीमोमीटर (B) रेनगेज (C) नेफोस्कोप (D) हाइग्रोमीटर (Ans : C)

4. महासागरों व सागरों की लवणीयता को मानचित्र पर प्रदर्शित करने वाली रेखाएँ क्या कहलाती हैं? 
(A) आइसोथर्म (B) आइसोबार (C) आइसोहेलाइन (D) आइसोहाइट (Ans : C)

5. डायमण्ड रिंग (Diamond Ring) की घटना होती है– 
(A) प्रत्येक पूर्णिमा के दिन (B) प्रत्येक अमावस्या के दिन (C) सूर्य ग्रहण के दिन (D) चन्द्र ग्रहण के दिन (Ans : C)

6. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभ कितना प्रतिशत मेंटल (Mantle) में पाया जाता है? 
(A) 32% (B) 52% (C) 68% (D) 83% (Ans : C)

7. पृथ्वी के ऊत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है? 
(A) अक्षांश रेखा (B) देशान्तर रेखा (C) अन्तर्राष्ट्रीय रेखा (D) मिलन रेखा (Ans : B)

8. ग्रीनविच से 180° मध्या​ह्न काल्पनिक रेखा कहलाती है– 
(A) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (B) अक्षांश रेखा (C) मकर रेखा (D) कर्क रेखा (Ans : A)

9. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत-शिखर है– 
(A) माउण्ट कोस्यूस्को (B) माउण्ट विन्सन मैसिफ (C) माण्ट मैकिन्ले (D) माउण्ट एल्ब्रुरश (Ans : A)

10. जावा और सुमात्रा द्वीप किस देश में हैं? 
(A) फिलीपीन्स (B) न्यूजीलैंड (C) इण्डोनेशिया (D) जापान (Ans : C)

11. वेग्नर के अनुसार पेंजिया का विखण्डन किस युग में प्रारम्भ हुआ? 
(A) कैम्ब्रियन (B) प्रीकैम्ब्रियन (C) कार्बोनिफेरस (D) पर्मियन (Ans : C)

12. विश्व का सर्वाधिक चौड़ा महाद्वीपीय मग्न तट किस महासागर में स्थित है? 
(A) प्रशान्त महासागर (B) आर्कटिक महासागर (C) अटलांटिक महासागर (D) हिन्द महासागर (Ans : B)

13. मोह स्केल से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है? 
(A) आकाशीय पिण्डों की दूरियाँ (B) बहते हुए जल की गति 
(C) वायुयानों एवं जलयानों की गति (D) चट्टानों की कठोरता (Ans : D)

14. रिक्टर स्केल मापता है– 
(A) भूकम्प की तीव्रता (B) सापेक्षिक आर्द्रता (C) वर्षा की मात्रा (D) ताप (Ans : A)

15. निम्नलिखित में से ज्वालामुखी के मुख को क्या कहते हैं? 
(A) क्रेटर (B) प्रसुप्त (C) मृत (D) अन्तर्जाल (Ans : A)

16. कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है? 
(A) हिमालय (B) एण्डीज (C) रॉकीज (D) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज (Ans : C)

17. तकला माकन मरुभूमि किस देश में स्थित है? 
(A) मंगोलिया (B) चीन (C) नामीबिया (D) चिली (Ans : B)

18. V-आकार की घाटी कौन बनाती है? 
(A) हिमनदी या हिमानी (B) पवन (C) समुद्री लहर (D) नदी (Ans : D)

19. वायुमण्डल का कौन-सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है? 
(A) ताप मण्डल (B) आयन मण्डल (C) क्षोभ मण्डल (D) ओजोन मण्डल (Ans : D)

20. चीखता साठा पवनें कहाँ प्रवाहित होती है? 
(A) 60° पूर्वी देशान्तर के निकट (B) 60° पश्चिमी देशान्तर के निकट 
(C) 60° उत्तरी देशान्तर के निकट (D) 60° दक्षिणी अंक्षाश के निकट (Ans : D)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ
яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα
9453789608
ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα

Rudraksh Tripathi @Rudragofficial

🎯Target With Rudra 🎯📖 आज का विषय 📖 सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) ©️ Rudra Coaching Classes ™️ 👤 Rudra Tripathi ✍️ 📞 9️⃣4️⃣5️⃣3️⃣7️⃣8️⃣9️⃣6️⃣0️⃣8️⃣

सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्य...

@Rudragofficial