भारत का भूगोल प्रश्नोत्तरी - Indian Geography GK Questions

1. भारतीय मानक समय आधारित है– 
(A) 80° पूर्व देशान्तर पर (B) 80° पश्चिम देशान्तर पर (C) 80°30’ पूर्व देशान्तर पर (D) 80°30’ पश्चिम देशान्तर पर (Ans : C)

2. भारत में सबसे कम वर्षा का क्षेत्र है– 
(A) कच्छ से लेकर पंजाब-हरियाणा तक (B) पंजाब से लेकर दिल्ली तक 
(C) मध्य प्रदेश का क्षेत्र (D) ओडिसा का बालागीर क्षेत्र (Ans : A)

3. काली मिट्टी का विस्तार पाया जाता है– 
(A) महाराष्ट्र में (B) मध्य प्रदेश में (C) गुजरात में (D) इन सभी में (Ans : D)

4. साइलेन्ट वेली (Silent Valley) के चर्चित होने का कारण है– 
(A) जनसंख्या विस्फोट (B) परमाणु केन्द्र की स्थापना 
(C) अधिक जल संचयन (D) जैव विविधता एवं सदाबहार वन का संरक्षण (Ans : D)

5. पारिस्थितिक सन्तुलन बनाये रखने के लिये न्यूनतम वन आवरण अनिवार्य है– 
(A) सम्पूर्ण भूमि का 25% (B) सम्पूर्ण भूमि का 50% (C) सम्पूर्ण भूमि का 40% (D) सम्पूर्ण भूमि का 33% (Ans : D)

6. भारतीय वनों में से किसमें से बाघ विलीन हो गये हैं? 
(A) कार्बेट नेशनल पार्क (B) गिर नेशनल पार्क (C) मानस टाइगर सैंक्चुअरी (D) सरिस्का वाइल्ड लाइफ सैंक्चुअरी (Ans : D)

7. पूर्वी घाट पर्वत श्रेणी का सर्वोच्च शिखर है– 
(A) पंचमढ़ी (B) महेन्द्रगिरि (C) दोदाबेट्टा (D) अनामुदी (Ans : B)

8. 2011 की जनगणना के अनुसार बिहार में महिला साक्षरता की दर क्या है? 
(A) 60.32% (B) 53.30% (C) 53.33% (D) 47.53% (Ans : C)

9. काराकोरम राजमार्ग निम्नलिखित में से किन्हें जोड़ता है? 
(A) पाकिस्तान और अफगानिस्तान (B) पाकिस्तान और चीन 
(C) पाकिस्तान और अक्साई चीन (D) जम्मू और कश्मीर (Ans : A)

10. देश में कुल विद्युत उत्पादन में ताप-विद्युत् का योगदान है– 
(A) 60% (B) 70% (C) 80% (D) 90% (Ans : B)

11. भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण लघु उद्योग है– 
(A) गुड़ एवं खांडसारी (B) बर्तन निर्माण (C) हथकरघा निर्माण (D) चमड़ा निर्माण (Ans : C)

12. बैलाडीला खान से खनन किये जाने वाले लौह-अयस्क को निम्नलिखित में से किस बंदरगाह से निर्यात किया जाता है? 
(A) मार्मागाओ (B) न्यू मंगलौर (C) विशाखापत्तनम (D) हल्दिया (Ans : C)

13. सारण (Saran) सिंचाई नहर निकलती है– 
(A) सोन से (B) गंगा से (C) कोसी से (D) गंडक से (Ans : D)

14. मयूराक्षी परियोजना से भारत के कौन-से दो राज्य लाभान्वित हो रहे हैं? 
(A) बिहार एवं उत्तर प्रदेश (B) प. बंगाल एवं असोम (C) प. बंगाल एवं झारखण्ड (D) झारखण्ड एवं मध्य प्रदेश (Ans : C)

15. टिहरी बाँध निम्नलिखित में से किन दो नादियों के संगम पर स्थित है? 
(A) गंगा व यमुना (B) भागीरथी व अलकनन्दा (C) भागीरथी व भीलांगना (D) अलकनन्दा व मन्दाकिनी (Ans : C)

16. उज्जैन किस नदी के किनारे स्थित है? 
(A) नर्मदा (B) तवा (C) ताप्ती (D) क्षिप्रा (Ans : D)

17. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी प्रायद्वीपीय पठार उपांत से नहीं निकली है? 
(A) यमुना (B) दामोदर (C) चम्बल (D) सोन (Ans : A)

18. हैदराबाद एवं सिकन्दराबाद के बीच कौन-सी झील स्थित है? 
(A) राणा प्रताप सागर (B) गाँधी सागर (C) जवाहर सागर (D) हुसैन सागर (Ans : D)

19. जोग या गरसोप्पा जलप्रपात का नया नाम क्या है? 
(A) सरदार पटेल जलप्रपात (B) महात्मा गाँधी जलप्रपात 
(C) जवाहरलाल नेहरू जलप्रपात (D) इन्दिरा गाँधी जलप्रपात (Ans : B)

20. पाल घाट दर्रा निम्नलिखित में से किन दो राज्यों को जोड़ता है? 
(A) केरल-तमिलनाडु (B) कर्नाटक-तमिलनाडु (C) आन्ध्र प्रदेश-तमिलनाडु (D) कर्नाटक-केरल (Ans : A)

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी – भूगोल | Indian Geography GK




1. भारत का प्रामाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है, जो स्थित है– 
(A) दिल्ली के समीप (B) कोलकाता के समीप (C) इलाहाबाद के समीप (D) भोपाल के समीप (Ans : C)

2. भारत में सबसे अधिक तथा सबसे कम वर्षा प्राप्त करने वाले दो राज्यों का सही क्रम निम्नलिखित में से कौन है? 
(A) केरल तथा मध्य प्रदेश (B) मेघालय तथा राजस्थान (C) असम तथा राजस्थान (D) केरल तथा राजस्थान (Ans : B)

3. मृदा अपरदन रोका जा सकता है– 
(A) अति चराई द्वारा (B) वनस्पति उन्मूलन द्वारा (C) वन रोपण द्वारा (D) पक्षी संख्या में वृद्धि द्वारा (Ans : C)

4. देश के सर्वाधिक क्षेत्रफल पर किस प्रकार के वन पाये जाते हैं? 
(A) पर्वतीय वन (B) उष्णार्द्र सदाबहार वन (C) आर्द्र मानसूनी वन (D) उष्णार्द्र पतझड़ वन (Ans : D)

5. वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है– 
(A) पूर्वी डेक्कन में (B) उत्तरी मैदानी क्षेत्र में (C) पश्चिमी तट में (D) पूर्वी तट में (Ans : A)

6. भाखड़ा नांगल एक संयुक्त परियोजना है– 
(A) हरियाणा-पंजाब-राजस्थान की (B) हरियाणा-पंजाब-दिल्ली की 
(C) हिमाचल प्रदेश-हरियाणा-पंजाब की (D) पंजाब-दिल्ली-राजस्थान की (Ans : A)

7. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बस्तर क्षेत्र में अवस्थित है? 
(A) बान्धवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान (B) दाण्डेली अभयारण्य (C) राजाजी राष्ट्रीय उद्यान (D) इन्द्रावती राष्ट्रीय उद्यान (Ans : D)

8. गारो, खासी और जयन्तिया पहाड़ियाँ किस राज्य में स्थित हैं? 
(A) मेघालय (B) मणिपुर (C) त्रिपुरा (D) असोम (Ans : A)

9. 2011 की जनगणना में साक्षरता ज्ञात करने हेतु किस आयु वर्ग के लोगों को सम्मिलित किया जाता है? 
(A) 5 वर्ष या उससे अधिक आयु (B) 6 वर्ष या उससे अधिक आयु (C) 7 वर्ष या उससे अधिक आयु (D) 8 वर्ष या उससे अधिक आयु (Ans : C)

10. सेतुसमुद्रम परियोजना जिन्हें जोड़ती है, वे हैं– 
(A) पाक खाड़ी और पाक जल संधि (B) पाक खाड़ी और बंगाल की खाड़ी 
(C) कुमारी अन्तरीप और मन्नार की खाड़ी (D) मन्नार की खाड़ी और पाक खाड़ी (Ans : D)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत है? 
(A) प्राकृतिक गैस (B) कोयला (C) खनिज तेल (D) नाभिकीय ऊर्जा (Ans : B)

12. नेपानगर किस उद्योग के लिए जाना जाता है? 
(A) सीमेण्ट (B) उर्वरक (C) हथकरघा (D) अखबारी कागज (Ans : D)

13. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं? 
(A) आग्नेय (B) अवसादी (C) कायान्तरित (D) इनमें से सभी (Ans : B)

14. पृथ्वी पर उपलब्ध समग्र जल से लगभग कितना प्रतिशत जल स्वच्छ है– 
(A) 1.5% (B) 1.8% (C) 2.7% (D) 3.5% (Ans : C)

15. भारत का सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन-सा है– 
(A) हीराकुण्ड बाँध (B) भाखड़ा बाँध (C) सरदार सरोवर बाँध (D) टिहरी बाँध (Ans : B)

16. जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर किस नदी के तट पर स्थित है? 
(A) चिनाब (B) रावी (C) व्यास (D) झेलम (Ans : D)

17. निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम स्थान भारतीय क्षेत्र में नहीं है? 
(A) गोदावरी (B) नर्मदा (C) तवा (D) सोन (Ans : A)

18. भारत में ताजे जल की सबसे बड़ी झील वेलर किस राज्य में स्थित है? 
(A) हिमाचल प्रदेश में (B) उत्तराखंड में (C) उत्तर प्रदेश में (D) जम्मू-कश्मीर में (Ans : D)

19. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात है– 
(A) कपिल धारा जलप्रपात (B) धुआँधार जलप्रपात (C) जोग जलप्रपात (D) सहस्त्र धारा जलप्रपात (Ans : C)

20. पीपली घाट दर्रा किस पर्वतीय भाग में स्थित है? 
(A) पश्चिमी घाट (B) पूर्वी घाट (C) विन्ध्याचल श्रेणी (D) अरावली (Ans : D)

भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित | Indian Geography GK

1. थार मरुभूमि कहाँ स्थित है? 
(A) गुजरात (B) राजस्थान (C) पंजाब (D) हरियाणा (Ans : B)

2. भारत का सर्वाधिक वर्षा मुख्यतः प्राप्त होती है– 
(A) उत्तर-पूर्वी मानसून से (B) वापस होती मानसून से (C) दक्षिण-पश्चिमी मानसून से (D) संवाहनिक वर्षा से (Ans : C)

3. निम्नांकित अपरदन के प्रकारों में से किसके कारण चम्बल के खंड्ड बने हैं? 
(A) आस्फालन (स्प्लैश) (B) आस्टर (शीट) (C) क्षुद्र सरिता (रिल) (D) अवनालिका (गली) (Ans : B)

4. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य तेंदु पत्ते का मुख्य उत्पादक है? 
(A) ओडिसा (B) महाराष्ट्र (C) मध्य प्रदेश (D) उत्तर प्रदेश (Ans : C)

5. वनों की सुरक्षा के लिए स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् सर्वप्रथम किस वर्ष सरकार द्वारा वन नीति की घोषणा की गई? 
(A) 1950 ई. में (B) 1952 ई. में (C) 1956 ई. में (D) 1981 ई. में (Ans : B)

6. जिम कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान कहाँ है? 
(A) असम में (B) उत्तर प्रदेश में (C) महाराष्ट्र में (D) उत्तराखंड में (Ans : D)

7. निम्नलिखित में हिमालय का पर्वत पदीय प्रदेश है– 
(A) शिवालिक (B) ट्रान्स हिमालय (C) वृहत् हिमालय (D) अरावली (Ans : A)

8. भारत में वर्तमान में अशोधित मृत्यु दर है– 
(A) 9% के नीचे (B) 9% से 10% के बीच (C) 10 से 11% के बीच (D) 11 से 12% के बीच (Ans : A)

9. रेलवे का जोन मुख्यालय हाजीपुर किस राज्य में स्थित है? 
(A) छत्तीसगढ़ में (B) उत्तर प्रदेश में (C) झारखण्ड में (D) बिहार में (Ans : D)

10. ताप-विद्युत् परियोजनाओं के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा जोड़ा सही है? 
(A) कोरबा-उत्तर प्रदेश (B) रामागुंडम-तमिलनाडु (C) तलचर-आन्ध्र प्रदेश (D) कावास-गुजरात (Ans : D)

11. बरौनी तेलशोधक कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है? 
(A) जर्मनी (B) इंग्लैंड (C) फ्रांस (D) पूर्व सोवियत संघ (Ans : D)

12. निम्नलिखित में से किस नदी घाटी को ‘भारत का रूर’ कहा जाता है? 
(A) गोदावरी घाटी (B) महानदी घाटी (C) दामोदर घाटी (D) नर्मदा घाटी (Ans : C)

13. त्रिवेणी नहर किस नदी से निकाली गई है? 
(A) गंगा (B) कोसी (C) गंडक (D) सोन (Ans : C)

14. दामोदर नदी घाटी परियोजना से लाभान्वित राज्य हैं– 
(A) प. बंगाल एवं बिहार (B) बिहार एवं ओडिशा (C) पं. बंगाल एवं ओडिशा (D) प. बंगाल एवं झारखण्ड (Ans : D)

15. हीराकुण्ड बाँध बनाया गया है– 
(A) गोदावरी नदी पर (B) कावेरी नदी पर (C) कृष्णा नदी पर (D) महानदी पर (Ans : D)

16. नासिक किस नदी के तट पर स्थित है? 
(A) महानदी (B) गोदावरी (C) नर्मदा (D) कावेरी (Ans : B)

17. निम्नलिखित नदियों में से किसका उद्गम स्थान भारतीय क्षेत्र में नहीं है? 
(A) महानदी (B) ब्रह्मपुत्र (C) रावी (D) चिनाब (Ans : B)

18. लोनार झील किस राज्य में स्थित है? 
(A) ओडिशा (B) राजस्थान (C) महाराष्ट्र (D) उत्तराखंड (Ans : C)

19. महात्मा गाँधी जल-विद्युत उत्पादक प्लाण्ट कहाँ स्थित है? 
(A) जोग प्रपात (B) शिवसमुद्रम प्रपात (C) गोकक प्रपात (D) इनमें से कोई नहीं (Ans : A)

20. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है? 
(A) थाल घाट (B) भोर घाट (C) पाल घाट (D) पीपली घाट (Ans : D)

भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान | Indian Geography General Knowledge

1. भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है? 
(A) उत्तरी और पूर्वी (B) दक्षिणी और पूर्वी (C) उत्तरी और पश्चिमी (D) उत्तरी और दक्षिणी (Ans : A)

2. विश्व में सर्वाधिक वर्षा मवसिनराम में होने का कारण है– 
(A) पहाडियों का कीपाकार आकृति में होना (B) वहाँ सदा निम्न दाब बना रहना 
(C) वहाँ सदा उच्च दाब बना रहना (D) वहाँ काफी सघन वनस्पति पाया जाना (Ans : A)

3. भारत में लाल मिट्टी का सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है– 
(A) म. प्र. एवं छत्तीसगढ़ में (B) ओडिसा एवं प. बंगाल में (C) आ. प्र. एवं तमिलनाडु में (D) राजस्थान एवं गुजरात में (Ans : C)

4. भारत में जैव विविधता के ताप स्थल हैं– 
(A) पश्चिमी हिमालय व पूर्वी घाट (B) पश्चिमी हिमालय व सुन्दर वन 
(C) पूर्वी हिमालय व पश्चिमी घाट (D) पूर्वी हिमालय व शान्त घाटी (Ans : C)

5. भारत में कुल वन एवं वृक्ष आच्छादित क्षेत्र है– 
(A) 6,75538 वर्ग किमी (B) 6,78,333 वर्ग किमी (C) 7,57,010 वर्ग किमी (D) 7,83,668 वर्ग किमी (Ans : D)

6. सरिस्का पक्षी विहार कहाँ अवस्थित है? 
(A) हरियाणा (B) गुजरात (C) राजस्थान (D) मध्य प्रदेश (Ans : C)

7. भारत में सबसे प्राचीन वलित पवर्तमाला कौन-सी है? 
(A) विन्ध्याचल (B) सतपुड़ा (C) उत्तराखंड (D) मेघालय (Ans : C)

8. भारत की उच्चतम जनसंख्या वृद्धि दर रही है– 
(A) 1951-61 दशक में (B) 1961-71 दशक में (C) 1971-81 दशक में (D) 1981-91 दशक में (Ans : B)

9. लाहौर-दिल्ली बस सेवा कहलाता है– 
(A) सदा-ए-सरहद (B) सदभावना एक्सप्रेस (C) मैत्री एक्सप्रेस (D) सदा-ए-अमन (Ans : A)

10. दुलहस्ती जल-विद्युत परियोजना स्थित है– 
(A) जम्मू-कश्मीर में झेलम नदी पर (B) जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर 
(C) हिमाचल प्रदेश में सतलज नदी पर (D) हिमाचल प्रदेश में व्यास नदी पर (Ans : B)

11. वह कौन-सा रेलमार्ग है जिस पर सर्वाधिक इस्पात कारखाने स्थित हैं? 
(A) दिल्ली-चेन्नई वाया भोपाल (B) मुम्बई-हावड़ा वाया रायपुर 
(C) मुम्बई-हावड़ा वाया जबलपुर (D) दिल्ली-एर्नाकुलम वाया गुंटूर-रेनीगंटा (Ans : B)

12. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक में नामचिक-नामफुक कोयला क्षेत्र अवस्थित है? 
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) मेघालय (C) मणिपुर (D) मिजोरम (Ans : A)

13. भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है– 
(A) नहरें (B) तालाब (C) कुएँ (D) कुएँ और नलकूप (Ans : D)

14. नाथपा झाकरी परियोजना किस राज्य में स्थित है? 
(A) जम्मू कश्मीर (B) हिमाचल प्रदेश (C) उत्तर प्रदेश (D) उत्तराखंड (Ans : B)

15. गाँधी सागर, जवाहर सागर तथा राणा प्रताप सागर बाँध किस नदी पर निर्मित हैं? 
(A) नर्मदा (B) ताप्ती (C) चम्बल (D) कृष्णा (Ans : C)

16. सूरत किस नदी के तट पर स्थित है? 
(A) नर्मदा (B) ताप्ती (C) सोन (D) कावेरी (Ans : B)

17. दक्षिण भारत के पठारी प्रदेश को कौन-सी नदी दो भागों में विभाजित करती है? 
(A) ताप्ती (B) नर्मदा (C) माही (D) साबरमती (Ans : D)

18. भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है? 
(A) म. प्र. में (B) उत्तराखण्ड में (C) उ. प्र. में (D) बिहार में (Ans : C)

19. विश्वविख्यात जोग या गरसोप्पा जलप्रपात किस राज्य में स्थित है? 
(A) कर्नाटक (B) महाराष्ट्र (C) आ. प्र. (D) केरल (Ans : A)

20. आर्यो ने भारत के किस दर्रे से होकर प्रवेश किया था? 
(A) खैबर (B) बोलन (C) कराकोरम (D) शिपकी (Ans : A)

सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी भारत का भूगोल | Indian Geography Questions

1. भारत एवं चीन के बीच सीमा निर्धारित करने वाली मैकमोहन रेखा निम्नलिखित में से किस प्रदेश के उत्तरी सीमा पर खींची गई है? 
(A) जम्मू-कश्मीर (B) उत्तर प्रदेश (C) हिमाचल प्रदेश (D) अरुणाचल प्रदेश (Ans : D)

2. भारत की जलवायु की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता कौन-सी है? 
(A) हवाओं का मौसमी परिवर्तन (B) वर्ष भर लगातार वर्षा 
(C) पवनों की दिशा में परिवर्तन (D) ग्रीष्म एवं शीतकालीन पवनों का प्रभावी होना (Ans : C)

3. निम्नलिखित में से कौन-सी मिट्टी सूख जाने पर ईंट की तरह कठोर एवं गीली होने पर दही की तरह लिपलिपी हो जाती है? 
(A) लैटेराइट (B) काली (C) लाल (D) जलोढ़ (Ans : C)

4. देश के उन भागों में जहाँ औसत वार्षिक वर्षा 200 सेमी से अधिक तथा वार्षिक औसत तापमान 24°C के आसतपास, वर्ष भर आर्द्रता 70% तक रहती है, किस प्रकार के वन पाये जाते हैं? 
(A) पर्वतीय वन (B) उष्णार्द्र सदाबहार वन (C) आर्द्र मानसूनी वन (D) उष्णार्द्र पतझड़ वन (Ans : B)

5. भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गई थी? 
(A) 1981 ई. में (B) 1983 ई. में (C) 1985 ई. में (D) 1988 ई. में (Ans : A)

6. भारत का प्रथम तितली उद्यान कहाँ पर स्थित है? 
(A) बन्नरघट्टा जैविक उद्यान, बंगलुरू (B) राष्ट्रीय पशु उद्यान, कोलकाता 
(C) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, जोरहाट (D) उपरोक्त में से कोई नहीं (Ans : A)

7. भारत के सबसे दक्षिणी भाग में स्थित पहाड़ियाँ निम्न में से कौन-सी हैं? 
(A) नीलगिरि (B) कार्डेमम (C) पालनी (D) अन्नामलाई (Ans : B)

8. निम्नलिखित राज्यों में से वह कौन-सा है, जहाँ अनुसूचित श्रेणी में कोई जनजाति आबादी नहीं रखी गई है? 
(A) केरल (B) पंजाब (C) अरुणाचल प्रदेश (D) पश्चिम बंगाल (Ans : B)

9. ग्रांड ट्रंक रोड किसने बनवायी? 
(A) अकबर (B) शेरशाह (C) शाहजहाँ (D) जहाँगीर (Ans : B)

10. चेन्नई के समीप कलपक्कम नामक स्थान पर निम्न में से किसकी स्थापना की गई है? 
(A) अखबारी कागज संयंत्र (B) लिग्नाइट कारखाना 
(C) नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र (D) तेलशोधन संयंत्र (Ans : C)

11. निम्नलिखित में कौन-सा सीमेण्ट कारखाना हरियाणा राज्य में स्थित है? 
(A) डालमियानगर (B) डालमियापुरम (C) डालमियादाद्री (D) मछरेला (Ans : C)

12. त्रिवेणी नहर में किस नदी से पानी आता है? 
(A) सोन (B) कोसी (C) गंडक (D) मयूराक्षी (Ans : C)

13. ढिकरोंग जल-विद्युत् परियोजना देश के किस राज्य में निर्माणाधीन है? 
(A) असम (B) झारखण्ड (C) उत्तराखण्ड (D) अरुणाचल प्रदेश (Ans : D)

14. अल्माटी बाँध किस नदी पर स्थित है? 
(A) गोदावरी (B) कृष्णा (C) कावेरी (D) नर्मदा (Ans : B)

15. निम्नलिखित में से कौन-सा नगर गोमती नदी के किनारे स्थित नहीं है? 
(A) चित्रकूट (B) लखनऊ (C) जौनपुर (D) सुल्तानपुर (Ans : A)

16. कावेरी नदी जल विवाद मुख्यतः किन दो राज्यों के मध्य है? 
(A) आ. प्र. तथा तमिलनाडु (B) केरल तथा कर्नाटक (C) केरल तथा तमिलनाडु (D) कर्नाटक तथा तमिलनाडु (Ans : D)

17. वेम्बानद झील किस राज्य में स्थित है? 
(A) ओडिशा (B) आ. प्र. (C) केरल (D) कर्नाटक (Ans : C)

18. गोकक प्रपात किस जिले में स्थित है? 
(A) बेलगाँव (B) धारवाड़ (C) रायचूर (D) बीदर (Ans : A)

19. खैबर दर्रे से कौन-से दो देश जुड़े हैं? 
(A) भारत और पाकिस्तान (B) भारत और अफगानिस्तान 
(C) अफगानिस्तान और पाकिस्तान (D) अफगानिस्तान और तजाकिस्तान (Ans : C)

20. निम्नलिखित में कौन-सा कथन असत्य है? 
(A) एन्थ्रासाइट कोयला सर्वोत्तम किस्म का कोयला है। 
(B) भारत में पाया जाने वाला अधिकांश कोयला बिटुमिनस प्रकार का है। 
(C) जम्मू-कश्मीर में एन्थ्रासाइट कोयला पाया जाता है। 
(D) भारत में कोयला का संचित भण्डार मुख्यतः 78° पूर्वी देशान्तर के पश्चिम में पाया जाता है। (Ans : D)

20 भारत का भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

1. अरावली एवं विन्ध्य श्रृंखलाओं के मध्य कौन-सा पठार स्थित है? 
(A) मालवा का पठार (B) छोटा नागपुर का पठार (C) दक्कन का पठार (D) सिक्किम (Ans : A)

2. भारत के उत्तरी मैदानों में शीतकाल में वर्षा होती है– 
(A) पश्चिमी विक्षोभ से (B) बंगाल की खाड़ी की मानसूनी शाखा से 
(C) अरब सागर की मानसूनी शाखा से (D) लौटते मानसून से (Ans : A)

3. मखरैला (लैटेराइट) मिट्टी किसका परिणाम होता है? 
(A) जलोढ़ मिट्टी (B) काली मिट्टी (C) लाल मिट्टी (D) मरुस्थलीय मिट्टी (Ans : B)

4. भारत के किस भौतिक प्रदेश में उष्ण कटिबंधीय से लेकर अल्पाइन प्रकार की वनस्पति मिलती है? 
(A) दक्षिण का प्रायद्वीपीय पठार (B) उत्तर का विशाल मैदान (C) उ. का हिमालय पर्वतीय प्रदेश (D) तटीय मैदान (Ans : C)

5. प्रतिशत अधिकतम वन क्षेत्र है– 
(A) अरुणाचल प्रदेश में (B) हिमाचल प्रदेश में (C) मिजोरम में (D) नागालैंड में (Ans : C)

6. घाना पक्षी अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है? 
(A) केरल (B) राजस्थान (C) असोम (D) मणिपुर (Ans : B)

7. निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है, जो भारत में सबसे पुरानी है? 
(A) हिमालय (B) विन्ध्याचल (C) अरावली (D) सह्याद्रि (Ans : C)

8. निम्नलिखित में से कौन-सा दर्रा हिमाचल प्रदेश में स्थित नहीं है? 
(A) बारा ला (B) पाचा ला (C) शिपकी ला (D) जैलेप्ला (Ans : D)

9. धुआँधार जलप्रपात किस नदी पर स्थित है? 
(A) नर्मदा (B) ताप्ती (C) इन्द्रावती (D) चम्बल (Ans : A)

10. प्रसिद्ध जग मंदिर झील कहाँ स्थित है? 
(A) राजस्थान में (B) ओडिशा में (C) कर्नाटक में (D) प. बंगाल में (Ans : A)

11. गोदावरी नदी का उद्गम स्थल है– 
(A) मुल्ताई नगर (B) त्र्यंबक गाँव (C) जनापाव पहाड़ी (D) ब्रह्मगिरि पहाड़ी (Ans : B)

12. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर स्थित नगर है– 
(A) हरिद्वार (B) वाराणसी (C) इलाहाबाद (D) कर्ण प्रयाग (Ans : C)

13. मेट्टूर बाँध अवस्थित है– 
(A) केरल (B) कर्नाटक (C) तमिलनाडु (D) ओडिशा (Ans : C)

14. भारत तथा एशिया की एकमात्र अधोभौमिक संजय जल-विद्युत् परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है? 
(A) अरुणाचल प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश (C) हिमाचल प्रदेश (D) जम्मू-कश्मीर (Ans : C)

15. स्वतंत्रता के बाद भारत में कुल सिंचित क्षेत्र कितना गुना बढ़ा है? 
(A) दो गुना (B) तीन गुना (C) चार गुना (D) पाँच गुना (Ans : C)

16. भारत के किस राज्य में अनुमानतः कोयले के विशालतम सुरक्षित भण्डार उपलब्ध हैं? 
(A) आन्ध्र प्रदेश (B) बिहार (नवनिर्मित झारखण्ड समेत) 
(C) मध्य प्रदेश (नवनिर्मित छत्तीसगढ़ समेत) (D) ओडिशा (Ans : B)

17. कटनी में स्थित है– 
(A) सीमेण्ट कारखाना (B) उर्वरक कारखाना (C) स्कूटर कारखाना (D) साइकिल कारखाना (Ans : A)

18. भारत की प्रथम जल-विद्युत् परियोजना है– 
(A) कृष्णा नदी पर शिवसमुद्रम परियोजना (B) शरावती नदी पर महात्मा गाँधी परियोजना 
(C) कावेरी नदी पर शिवसमुद्रम परियोजना (D) सतलज नदी पर भाखड़ा नांगल परियोजना (Ans : C)

19. भारत में प्रथम रेलवे लाइन किसके शासन काल में बिछायी गई? 
(A) लॉर्ड केनिंग (B) लॉर्ड कर्जन (C) लॉर्ड डलहौजी (D) लॉर्ड बैंटिक (Ans : C)

20. भारत में नगरीकरण से– 
(A) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों घटी है (B) केवल जन्म दर घटी है, मृत्यु दर नहीं 
(C) जन्म दर और मृत्यु दर दोनों बढ़ी है (D) जन्म दर एवं मृत्यु दर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है (Ans : A) 

20 विश्व का भूगोल प्रश्नोत्तरी

1. भूगोल के लिए ‘ज्योग्रैफिका’ (Geographica) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया? 
(A) हिकैटियस (B) हेरोडोटस (C) इरैटोस्थनीज (D) अरस्तू (Ans : C)

2. ‘एन्थ्रोपोज्योग्राफी’ अथवा ‘मानव भूगोल’ के लेखक कौन है? 
(A) सेम्पुल (B) रैटजेल (C) हण्टिंगटन (D) ब्लॉश (Ans : B)

3. बादलों की दिशा एवं गति को मापने वाला यन्त्र कहलाता है– 
(A) एनीमोमीटर (B) रेनगेज (C) नेफोस्कोप (D) हाइग्रोमीटर (Ans : C)

4. महासागरों व सागरों की लवणीयता को मानचित्र पर प्रदर्शित करने वाली रेखाएँ क्या कहलाती हैं? 
(A) आइसोथर्म (B) आइसोबार (C) आइसोहेलाइन (D) आइसोहाइट (Ans : C)

5. डायमण्ड रिंग (Diamond Ring) की घटना होती है– 
(A) प्रत्येक पूर्णिमा के दिन (B) प्रत्येक अमावस्या के दिन (C) सूर्य ग्रहण के दिन (D) चन्द्र ग्रहण के दिन (Ans : C)

6. पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभ कितना प्रतिशत मेंटल (Mantle) में पाया जाता है? 
(A) 32% (B) 52% (C) 68% (D) 83% (Ans : C)

7. पृथ्वी के ऊत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है? 
(A) अक्षांश रेखा (B) देशान्तर रेखा (C) अन्तर्राष्ट्रीय रेखा (D) मिलन रेखा (Ans : B)

8. ग्रीनविच से 180° मध्या​ह्न काल्पनिक रेखा कहलाती है– 
(A) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (B) अक्षांश रेखा (C) मकर रेखा (D) कर्क रेखा (Ans : A)

9. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत-शिखर है– 
(A) माउण्ट कोस्यूस्को (B) माउण्ट विन्सन मैसिफ (C) माण्ट मैकिन्ले (D) माउण्ट एल्ब्रुरश (Ans : A)

10. जावा और सुमात्रा द्वीप किस देश में हैं? 
(A) फिलीपीन्स (B) न्यूजीलैंड (C) इण्डोनेशिया (D) जापान (Ans : C)

11. वेग्नर के अनुसार पेंजिया का विखण्डन किस युग में प्रारम्भ हुआ? 
(A) कैम्ब्रियन (B) प्रीकैम्ब्रियन (C) कार्बोनिफेरस (D) पर्मियन (Ans : C)

12. विश्व का सर्वाधिक चौड़ा महाद्वीपीय मग्न तट किस महासागर में स्थित है? 
(A) प्रशान्त महासागर (B) आर्कटिक महासागर (C) अटलांटिक महासागर (D) हिन्द महासागर (Ans : B)

13. मोह स्केल से निम्नलिखित में से किसका मापन किया जाता है? 
(A) आकाशीय पिण्डों की दूरियाँ (B) बहते हुए जल की गति 
(C) वायुयानों एवं जलयानों की गति (D) चट्टानों की कठोरता (Ans : D)

14. रिक्टर स्केल मापता है– 
(A) भूकम्प की तीव्रता (B) सापेक्षिक आर्द्रता (C) वर्षा की मात्रा (D) ताप (Ans : A)

15. निम्नलिखित में से ज्वालामुखी के मुख को क्या कहते हैं? 
(A) क्रेटर (B) प्रसुप्त (C) मृत (D) अन्तर्जाल (Ans : A)

16. कौन-सा पर्वत महाद्वीपीय जलविभाजक के रूप में जाना जाता है? 
(A) हिमालय (B) एण्डीज (C) रॉकीज (D) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज (Ans : C)

17. तकला माकन मरुभूमि किस देश में स्थित है? 
(A) मंगोलिया (B) चीन (C) नामीबिया (D) चिली (Ans : B)

18. V-आकार की घाटी कौन बनाती है? 
(A) हिमनदी या हिमानी (B) पवन (C) समुद्री लहर (D) नदी (Ans : D)

19. वायुमण्डल का कौन-सा भाग रसायन मण्डल का एक भाग है? 
(A) ताप मण्डल (B) आयन मण्डल (C) क्षोभ मण्डल (D) ओजोन मण्डल (Ans : D)

20. चीखता साठा पवनें कहाँ प्रवाहित होती है? 
(A) 60° पूर्वी देशान्तर के निकट (B) 60° पश्चिमी देशान्तर के निकट 
(C) 60° उत्तरी देशान्तर के निकट (D) 60° दक्षिणी अंक्षाश के निकट (Ans : D)

Rudraksh Tripathi @Rudragofficial

🎯Target With Rudra 🎯📖 आज का विषय 📖 सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) ©️ Rudra Coaching Classes ™️ 👤 Rudra Tripathi ✍️ 📞 9️⃣4️⃣5️⃣3️⃣7️⃣8️⃣9️⃣6️⃣0️⃣8️⃣

सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्य...

@Rudragofficial