Cut-Copy-Paste’ फंक्शन लाने वाले कंप्यूटर साइंटिस्ट लैरी टेस्लर का निधन


कट, कॉपी, पेस्ट यूजर इंटरफेस के जनक लैरी टेस्लर का हाल ही में निधन हो गया है. वे 74 साल के थे. उनका यह योगदान काफी अहम है. इनके ही योगदान से लोग कंट्रोल सी (Ctrl+C) और कंट्रोल वी (Ctrl+V) का प्रयोग करना समझा था. वे मोडलेस कंप्यूटिंग को लेकर काफी जुनूनी थे.

उन्हें जेरॉक्स पालो ऑल्टो रिसर्च सेंटर में काम करते हुए 'कट, कॉपी, पेस्ट' का विचार आया था. उन्होंने यहां काम करने के बाद एप्पल में काम करना शुरू किया था. लैरी टेस्‍लर ने 1960 के दशक में ऐसे समय कंप्‍यूटर की दुनिया में काम शुरू किया था जब कंप्‍यूटर के बारे में ज्‍यादा लोगों को जानकारी नहीं थी.

कंट्रोल सी (Ctrl+C) और कंट्रोल वी (Ctrl+V) क्या है?

कंप्यूटर या स्मार्टफोन में जब हमें कोई जानकारी कॉपी करना होता है तो हम उसे सलेक्ट (चयन) करने के बाद Ctrl के साथ C का कमांड क्लिक करते हैं. इसके बाद इसी जानकारी को कहीं और प्लेस करने के लिए Ctrl के साथ V का कमांड क्लिक किया जाता है. कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर काम के दौरान इन दोनों कमांड का हमेशा प्रयोग होता है.
• लैरी टेस्लर ने करियर के शुरुआती दिनों में काफी समय जेरॉक्स कंपनी में बिताया था. उसके बाद उन्होंने एप्पल में काम करना शुरू किया था. उन्होंने एप्पल के एडवांस्ड टेक्नोलॉजी ग्रुप में वाइस प्रेसिडेंट पद पर रहते हुए कई इंटरफेस बनाए थे.

• उन्होंने साल 1997 में एप्पल का साथ छोड़ दिया था. उन्होंने एप्पल छोड़ने के बाद शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े और कुछ दिन अमेजन और याहू के लिए भी काम किया था. उन्होंने अपने जीवन में जिन-जिन कंपनियों में काम किया वे आज विश्वभर में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ
яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα
9453789608
ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα

Rudraksh Tripathi @Rudragofficial

🎯Target With Rudra 🎯📖 आज का विषय 📖 सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) ©️ Rudra Coaching Classes ™️ 👤 Rudra Tripathi ✍️ 📞 9️⃣4️⃣5️⃣3️⃣7️⃣8️⃣9️⃣6️⃣0️⃣8️⃣

सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्य...

@Rudragofficial