General Knowledge By Rudra Sandilya

प्रश्‍न 1- संविधान के किस भाग में मूल अधिकारों का उल्‍लेख मिलता है।
उत्‍तर - भाग - 3 ।
प्रश्‍न 2- संविधान के किस भाग में नागरिकता का वर्णन है।
उत्‍तर - भाग - 2 ।

प्रश्‍न 3- मूल कर्तव्‍यों का उल्‍लेख संविधान के किस भाग में है।
उत्‍तर - भाग - 4 (क) ।

प्रश्‍न 4- भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्‍छेद है।
उत्‍तर - 444 ।

प्रश्‍न 5- भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में यह लिखा है कि भारत राज्‍यों का एक संघ होगा ।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 1 ।

प्रश्‍न 6- किस अनुच्‍छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद 5 - 11 ।

प्रश्‍न 7- किस अनुच्‍छेद में नागरिकता सम्‍बन्‍धी प्रवधान है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद 5 - 11 ।

प्रश्‍न 8- संविधान के किस अनुच्‍छेद में प्रेस की स्‍वतंत्रता दी गई है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 19 (1) ।

प्रश्‍न 9- संविधान के किस अनुच्‍छेद में अल्‍पसंख्‍यकों के हितों के संरक्षण की व्‍यवस्‍था है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 29 ।

प्रश्‍न 10- किस अनुच्‍छेद के अर्न्‍तगत सर्वोच्‍च न्‍यायालय नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा करता है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 32 ।

प्रश्‍न 11- संविधान के किस अनुच्‍छेद में राज्‍य के नीति निर्देशक तत्‍वों का उल्‍लेख है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद 36 - 51 ।

प्रश्‍न 12- किस अनुच्‍छेद में मंत्रिगण सामूहिक रूप से लोकसभा के प्रति उत्‍तरदायी होते है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 75 ।

प्रश्‍न 13- महान्‍यावादी की नियुक्ति किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत की जाती है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 76 ।

प्रश्‍न 14- संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत राष्‍ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 108 ।

प्रश्‍न 15- संविधान के किस अनुच्‍छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई ।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 110 ।

प्रश्‍न 16- संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति अध्‍यादेश जारी करता है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 123 ।

प्रश्‍न 17- किस अनुच्‍छेद के तहत राष्‍ट्रपति वित्‍त आयोग का गठन करता है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 280 ।

प्रश्‍न 18- संपत्ति का अधिकार किस अनुच्‍छेद में है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 300 (क) ।

प्रश्‍न 19- अनुच्‍छेद - 356 का सम्‍बन्‍ध किससे है।
उत्‍तर - राष्‍ट्रपति शासन से ।

प्रश्‍न 20- संविधान के किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत राज्‍य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद 40 ।

प्रश्‍न 21- संविधान की द्वितीय अनुसूची का सम्‍बन्‍ध किस से है।
उत्‍तर - महत्‍वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतनभत्‍तों से ।

प्रश्‍न 22- कौन सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्‍यता दी गई है ।
उत्‍तर - आठवीं अनुसूची ।

प्रश्‍न 23- दल बदल के अआधार पर निर्वाचित सदस्‍यों की अयोग्‍यता सम्‍बन्‍धी विवरण किस अनुसूची में है।
उत्‍तर - 10 वीं अनुसूची ।

प्रश्‍न 24- संविधान की छठी अनुसूची किस राज्‍य में लागू नही है।
उत्‍तर - मणिपुर ।

प्रश्‍न 25- किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है।
उत्‍तर - तमिलनाडु ।

प्रश्‍न 26- भारतीय संविधान की कौन सी अनुसूची राज्‍य के नामों की सूची तथा राज्‍य क्षेत्रों का व्‍यौरा देती है।
उत्‍तर - पहली अनुसूची ।

प्रश्‍न 27- भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई ।
उत्‍तर - प्रथम संशोधन द्वारा ।

प्रश्‍न 28- किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत उपराष्‍ट्रपति पद की व्‍यवस्‍था है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 63 ।

प्रश्‍न 29- समवर्ती सूची किस राज्‍य से सम्‍बन्धित नहीं है।
उत्‍तर - जम्‍मू कश्‍मीर से ।

प्रश्‍न 30- संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे ।
उत्‍तर - 47 विषय ।

प्रश्‍न 31- वर्तमान में राज्‍य सूची में कितने विषय है।
उत्‍तर - 66 विषय ।

प्रश्‍न 32- वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय है।
उत्‍तर - 97 विषय ।

प्रश्‍न 33- किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम राज्‍यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन केबारे में प्रावधान है।
उत्‍तर - छठी अनुसूची में ।

प्रश्‍न 34- भारतीय संविधान में भारत को कैसे वर्णित किया गया है।
उत्‍तर - राज्‍यों का संघ ।

प्रश्‍न 35- भारतीय संघ में किसी राज्‍य को सम्मिलित करने का अधिकार किसको है।
उत्‍तर - संसद को 1

प्रश्‍न 36- 500 से अधिक देशी रियासतों को भारत में विलय करने के लिए कौन उत्‍तरदायी है ।
उत्‍तर - सरदार पटेल ।

प्रश्‍न 37- भाषायी आधार पर राज्‍यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया ।
उत्‍तर - 1956 ई. ।

प्रश्‍न 38- भाषायी आधार पर भारत का प्रथम राज्‍य कौन सा गठित किया गया ।
उत्‍तर - आंध्रप्रदेश ।

प्रश्‍न 39- राज्‍य पुनर्गठन आयोग का गठन कब किया गया ।
उत्‍तर - 1953 ई. ।

प्रश्‍न 40- नए राज्‍य का गठन अथवा उसकी सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है।
उत्‍तर - संसद को 1

प्रश्‍न 41- संविधान लागू होने के पश्‍चात कौन सा भारतीय संघ का एक आरक्षित राज्‍य था ।
उत्‍तर - सिक्किम ।

प्रश्‍न 42- किस संवैधानिक संशोधन के अंतर्गत सिक्किम को भारत का सहराज्‍य बनाया गया ।
उत्‍तर - 35वें संशोधन द्वारा ।

प्रश्‍न 43- हिमाचल प्रदेश को राज्‍य का दर्जा कब मिला ।
उत्‍तर - 1971 में ।

प्रश्‍न 44- सिक्किम को राज्‍य का दर्जा कब दिया गया ।
उत्‍तर - 1975 में ।

प्रश्‍न 45- राज्‍य पुनर्गठन आयोग की सिफारिशों के अनुसार भारतीय राज्‍यों का व्‍यापक पुनर्गठन कब पूरा हुआ ।
उत्‍तर - 1956 में ।

प्रश्‍न 46- रियासतों को भारत में विलय करने के लिए किसके नेतृत्‍व में मंत्रालय का गठन किया गया ।
उत्‍तर - सरदार पटेल के नेतृत्‍व में ।

प्रश्‍न 47- राज्‍य पुनर्गठन आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे ।
उत्‍तर - फजल अली ।

प्रश्‍न 48- नागालैंड को अलग राज्‍य का दर्जा कब प्राप्‍त हुआ ।
उत्‍तर - 1 दिसम्‍बर 1963 में ।

प्रश्‍न 49- राज्‍यों का निर्माण किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत होता है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 3 ।

प्रश्‍न 50- भारतीय संघ में 28 वां राज्‍य कौन सा बना ।
उत्‍तर - झारखंड ।

प्रश्‍न 51- मूल अधिकारों को सर्वप्रथम किस देश में मान्‍यता दी गई ।
उत्‍तर - संयुक्‍त्‍ा राज्‍य अमेरिका ।

प्रश्‍न 52- डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने संविधान के किस भाग को सबसे अधिक आलोकित भाग कहा ।
उत्‍तर - भाग - 3 ।

प्रश्‍न 53- भारत के संविधान में मूल अधिकार क्‍या है।
उत्‍तर - मूल संविधान का हिस्‍सा ।

प्रश्‍न 54- मौलिक अधिकारों का निलंबन कौन कर सकता है।
उत्‍तर - राष्‍ट्रपति ।

प्रश्‍न 55- मौलिक अधिकारों के बारे में सुनवाई करने का अधिकार किसको है।
उत्‍तर - सर्वोच्‍च न्‍यायालय को ।

प्रश्‍न 56- भारतीय संविधान का अस्‍पृश्‍यता उन्‍मूलन किस अनुच्‍छेद में है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 17 ।

प्रश्‍न 57- मौलिक अधिकारों का मुख्‍य उद्देश्‍य क्‍या है।
उत्‍तर - व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता को सुनिश्चिता करना ।

प्रश्‍न 58- स्‍वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्‍छेद में वर्णित है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 19 - 22 ।

प्रश्‍न 59- सूचना का अधिकार किस अनुच्‍छेद में जोड़ा गया है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 19 (a) !

प्रश्‍न 60- शिक्षा का अधिकार किस अनुच्‍छेद में जोड़ा गया है।
उत्‍तर - अनुच्‍छेद - 21 (a) ।

General Knowledge By Rudra Sandilya

प्रश्‍न 1- हल्‍दी के पौधे का खाने योग्‍य हिस्‍सा कौन सा है।
उत्‍तर - प्रकन्‍द ।
प्रश्‍न 2- भोजपत्र उत्‍पन्‍न होता है।
उत्‍तर - बेटुला की छाल से ।

प्रश्‍न 3- 'क्षोभमण्‍डल' शब्‍द किस वैज्ञानिक ने सबसे पहले प्रयोग किया था ।
उत्‍तर - तिसरॉं द बोर ।

प्रश्‍न 4- पृ‍थ्‍वी से वापस होने वाले सौर विकरण को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - पार्थिक विकिरण ।

प्रश्‍न 5- द्वीपों की संख्‍या सर्वाधिक कहॉ है।
उत्‍तर - प्रशान्‍त महासागर में ।

प्रश्‍न 6- सर्वाधिक लवणता वाला सागर कौन सा है।
उत्‍तर - वॉन लेक ।

प्रश्‍न 7- किस प्रकार की मृदा का निर्माण रेगिस्‍तानी या उप रेगिस्‍तानी जलवायु दशाओं के अंतर्गत होता है।
उत्‍तर - एरिडोसॉल ।

प्रश्‍न 8- जल में पनपने वाले पौधे क्‍या कहलाते है।
उत्‍तर - हाइड्रोफाइट्स ।

प्रश्‍न 9- मालाबार क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्‍पति मिलती है।
उत्‍तर - वर्षा वन ।

प्रश्‍न 10- एक्‍स - रे का आविष्‍कार किसने किया था ।
उत्‍तर - रॉंटजन ।

प्रश्‍न 11- वनस्‍पति विज्ञान के जनक कौन है।
उत्‍तर - थियोफ्रेस्‍टस ।

प्रश्‍न 12- किसे वर्गिकी का पितामह कहा जाता है।
उत्‍तर - कार्ल वार्न लीनियस ।

प्रश्‍न 13- जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ।
उत्‍तर - ल्‍यूवेन हॉक ने ।

प्रश्‍न 14- कौन से पौधों में नाइट्रोजन स्‍थायीकरण की क्षमता होती है।
उत्‍तर - चना एवं अन्‍य दलहन ।

प्रश्‍न 15- भोजन की विषाक्‍तता उत्‍पन्‍न होती है।
उत्‍तर - क्‍लोस्‍ट्रीडियम बोटूलीनम द्वारा ।

प्रश्‍न 16- वास्‍‍तविक केन्‍द्रक किसमें अनुपस्थित होता है।
उत्‍तर - जीवाणुओं में ।

प्रश्‍न 17- वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्‍या कहते है।
उत्‍तर - कार्टीकोल्‍स ।

प्रश्‍न 18- वन अनुसंधान संस्‍थान कहा स्थित है।
उत्‍तर - देहरादून में ।

प्रश्‍न 19- कौन खुजली के रोग स्‍केबीज का करण है।
उत्‍तर - कवक ।

प्रश्‍न 20- दूध के दही के रूप में जमने का करण है।
उत्‍तर - लैक्‍टोबैसिलस ।

प्रश्‍न 21- बादलों की चमक पहले और गर्जन बाद में सुनाई देती है। इसका क्‍या कारण है।
उत्‍तर - प्रकाश की चाल अधिक व ध्‍वनि की चाल कम होती है।

प्रश्‍न 22- साधारण बातचीत की ध्‍वनि की तीव्रता कितनी होती है।
उत्‍तर - 30 - 40 डेसीबल ।

प्रश्‍न 23- ध्‍वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्‍वनि उत्‍पन्‍न करती है।
उत्‍तर - परावर्तन के कारण ।

प्रश्‍न 24- डॉप्‍लर प्रभाव किससे सम्‍बन्धित है।
उत्‍तर - ध्‍वनि से ।

प्रश्‍न 25- किस प्रकार की तरंगों का प्रयोग रात्री दृष्टि उपकरण में किया जाता है।
उत्‍तर - अवरक्‍त किरणों का ।

प्रश्‍न 26- समुद्र की गहराई किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्‍तर - फदोमीटर से ।

प्रश्‍न 27- सूक्ष्‍म वस्‍तुओं को देखने के लिए किस प्रकार के यंत्र का उपयोग किया जाता है।
उत्‍तर - माइक्रोस्‍कोप ।

प्रश्‍न 28- वर्षा को किस यंत्र से मापा जाता है।
उत्‍तर - रेनगेज ।

प्रश्‍न 29- भूकम्‍प की तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्‍तर - सेस्‍मोग्राफ से ।

प्रश्‍न 30- सूर्य की किरणों की तीव्रता किस यंत्र से मापी जाती है।
उत्‍तर - एक्टिओमीटर ।

प्रश्‍न 31- दूरबीन का आविष्‍कार किसने किया ।
उत्‍तर - गैलीलियो ने ।

प्रश्‍न 32- रडार का आविष्‍कार किसने किया ।
उत्‍तर - टेलर व यंग ने ।

प्रश्‍न 33- गैस इंजन की खोज किसने की ।
उत्‍तर - डैमलर ने ।

प्रश्‍न 34- महासागर में डूबी वस्‍तुओं की स्थिति जानने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
उत्‍तर - सोनार ।

प्रश्‍न 35- सापेक्ष आर्द्रता किससे मापी जाती है।
उत्‍तर - हाइग्रोमीटर से ।

प्रश्‍न 36- रडार का क्‍या उपयोग है।
उत्‍तर - रेडियों तरंगों द्वारा वस्‍तुओं की स्थिति ज्ञात करने में ।

प्रश्‍न 37- साइक्‍लोट्रॉन किसको त्‍वरित करने के लिए प्रयुक्‍त किया जाता है।
उत्‍तर - परमाणु को ।

प्रश्‍न 38- तारों के मध्‍य दूरी मापने की इकाई क्‍या है।
उत्‍तर - प्रकाश वर्ष ।

प्रश्‍न 39- साइक्‍लोट्रॉन का क्‍या कार्य है।
उत्‍तर - आवेशित कणों को ऊर्जा प्रदान करता है।

प्रश्‍न 40- नैनोमीटर द्वारा क्‍या मापा जाता है।
उत्‍तर - गैसों का दाब ।

Samrat Rudraksh Sandilya

Contact Number 
9453789608

Rudraksh Tripathi @Rudragofficial

🎯Target With Rudra 🎯📖 आज का विषय 📖 सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) ©️ Rudra Coaching Classes ™️ 👤 Rudra Tripathi ✍️ 📞 9️⃣4️⃣5️⃣3️⃣7️⃣8️⃣9️⃣6️⃣0️⃣8️⃣

सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्य...

@Rudragofficial