Thanks support us
Shyam Narayan Tripathi
9453789608
@Rudragofficial
Thanks
Samrat Rudraksh Sandilya
RPSC Pre. Exam Solved Question Papers 2016 in Hindi
राजस्थान लोक सेवा आयोग (प्रारंभिक) परीक्षा “28-08-2016” का हल प्रश्न-पत्र
RPSC Pre. Exam Solved Question Papers 2016 in Hindi
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित RAS संयुक्त प्रतियोगी प्रारम्भिक परीक्षा2016 का हल प्रश्न पत्र हम यहां आपकी सुगमता के लिए उपलब्ध करा रहे है। जिसका आयोजन 28अगस्त, 2016 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। इसमें राजस्थान सामान्य ज्ञान (Rajasthan GK) व सामान्य विज्ञान (General Science) पर अधिकतर प्रश्न पूछे गये थे। इन सभी प्रश्नों को एक पंक्ति प्रश्न उत्तर (One Liner GK) के रूप में दिया जा है।
1. प्राचीन नगर जो महाभार और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित हैं– मध्यमिका (नगरी)
2. अभिलेख, जो प्राचीन राजस्थान में भागवत सम्प्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है– घोसुण्डीअभिलेख
3. टिल्ला भट्ट, मुनि सुन्दर सूरी, मुनि जिन विजय सूरी और नाथा में से कौन-सा विद्वान कुम्भा के दरबारमें नहीं था? – मुनि जिन विजय सूरी
4. करौली, चिड़ावा, अलवर और चित्तौड़ इनमें से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलीबक्षी ख्याल सम्बद्धहै? – अलवर
5. राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे सम्बन्धित है? – कालबेलिया
6. राजस्थान के इतिहास में 'पट्टा रेख' से क्या अभिप्राय है? – आकलित राजस्व
7. शेखावटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था? – झुंझुनूं
8. स्वतन्त्रता-पूर्व राजस्थान का देश हितेषी, जनहितकारक, परोपकारक और राजपुताना गजट में सेकौन-सा समाचार-पत्र आर्य समाजी विचारधारा का संवर्धक नहीं था? – राजपुताना गजट
9. राजस्थान के कौन-से क्षेत्र में चैत्र-शुक्ल पंचमी को 'गुलाबी गणगौर' मनाई जाती है? – नाथद्वारा
10.सर्वप्रथम किसने राजस्थान के राजसी शासक वर्ग के लिए पृथक शिक्षा संस्थान की आवश्यकता परबल दिया था? – कैप्टन वाल्टर
11.राजस्थानी साहित्य की एक प्रारम्भिक रचना 'हंसावली' किसके द्वारा रचित है? – असाईत द्वारा
12.राजस्थान की किस झील को रामसर आर्द्रभूमि की सूची में सम्मिलित किया गया है? – साम्भर झील
13.राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया? – अगस्त, 2010
14.राजस्थान सरकार ने कौन-से वर्ष में राजस्थान जैविक विविधता नियमों को बनाया तथा राजस्थानराज्य जैव-विविधता बोर्ड की स्थापना की? – 2010
15.चौधरी कुम्भा राम नहर द्वारा लाभान्वित जिले कौनसे है? – हनुमानगढ़-झुंझुनूं
16.वर्ष 2011 में कौन-से दो जिले उनकी कुल जनसंख्या में सबसे कम अनुसूचित जनजाति प्रतिशतरखते हैं? – बीकानेर और नागौर
17.जनकपुरा और सरवाड़ खानें जिस खनिज के उत्पादन के लिए जानी जाती हैं? –तामड़ा
18.संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब सम्मिलित किया गया? – 1976
19. केन्द्रीय सूचना आयुक्त का कार्यकाल होता कितने वर्ष का होता है? – 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयुतक
20.लोकसभा, राज्यसभा, विधानपरिषद और विधानसभा इनमें से किस विधायी सदन को समाप्त कियाजा सकता है? – विधानपरिषद
21.किन राज्यों में पेसा [पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों में विस्तार) अधिनियम], 1996 प्रवर्तनीय नहीं है? – असम-मेघालय-तमिलनाड
22.किन राज्यों/संघ शासित क्षेत्र में लोकसभा में केवल एक सीट है? – चण्डीगढ़, सिक्किम, मिजोरम
23.भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया है– अर्द्ध न्यायिक प्रक्रिया
24.राजस्थान राज्य में 30 जून, 2016 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू किया गया है? – 4
25. वर्ष 1952 के परिसीमन आयोग ने राजस्थान विधानसभा की सदस्य संख्या कितनी निर्धारित की थी?– 160
26.राजस्थान के राज्यपाल के रूप में कल्याण सिंह की नियुक्ति के पूर्व, कौन राज्य के कार्यवाहकराज्यपाल थे? – राम नाइक
27.राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसका कार्यकाल सबसे लम्बा रहा है? – डीएसतिवारी
28.जिला आयोजन समिति में निर्वाचित व पदेन सदस्य कितने होते हैं? – 20 और 3
29.राजस्थान के राज्यपाल किसके कुलाधिपति होते हैं? – सभी राज्य विश्वविद्यालयों के
30.राजस्थान सूचना आयोग का गठन कब हुआ था? – 18 अप्रैल, 2006
31.राज्य स्तर पर लोक आयुक्त की नियुक्ति की सर्वप्रथम अनुशंसा किसने की थीं? – भारत काप्रशासनिक सुधार आयोग (1966-70)
32. दो अथवा दो से अधिक राज्यों के लिए संयुक्त लोक सेवा आयोग अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है?– राष्ट्रपति
33.राजस्थान विधान सभा के इतिहास में 30 जून, 2016 तक कितनी बार विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत हुआऔर उस पर चर्चा हुई? – चार बार
34.राजस्थान का राज्य निर्वाचन आयोग है– एक संवैधानिक संस्था
35.वर्ष 2015 तक राजस्थान में पंचायती राज संस्थाओं के लिए कितीन बार चुनाव आयोजित किए गएहै? – 10
36.उपभोक्ता कीमत सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर कब बढ़ती है? – जब बैंक दर कमकर दी जाती है
37.भारत में बेरोजगारी और गरीबी के अनुमान किसपर आधारित हैं? – एनएसएसओ के परिवारों केउपभोग व्यय के सर्वे पर
38.वर्ष 1951-52 से 2015-16 की अवधि के किस वर्ष में स्थिर कीमतों पर भारत की प्रति व्यक्ति आयकी वृद्धि दर सर्वाधिक रही? – 2007-08
39.राजस्थान थोक मूल्य सूचकांक का आधार वर्ष कौन-सा है? – 1999-2000
40.राजस्थान की 12वीं पंचवर्षीय योजना में कृषि, उद्योग एवं सेवा क्षेत्रों के लिए वृद्धि के लक्ष्य कितने:निर्धारित हैं? – 3.5%, 8.0% और 9.5%
41.कौन-सी बाहरी संस्था राजस्थान अक्षय ऊर्जा प्रसारण निवेश कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता प्रदानकर रही है? –एशियन विकास बैंक
42.'नया सवेरा' क्या है? –डोडा पोस्त से पूर्ण नशामुक्ति कार्यक्रम
43.मुख्यमन्त्री नि:शुल्क दवा योजना राजस्थान में किस वर्ष से लागू की गई थी? – 2 अक्टूबर, 2011 से
44.राजस्थान में गैर-परम्परागत ऊर्जा स्रोत से ऊर्जा सृजन करने के लिए नोडल एजेन्सी कौन-सी है? – राजस्थान रिन्यूएबल एनर्जी कॉर्पोरेशन लिमिटेड
45.राजस्थान में कितने जिला उद्योग केन्द्र कार्यरत हैं? – 36
46.राजस्थान में कौन-सा, मुख्यमंत्री शुभलक्ष्मी योजना का उद्देश्य नहीं हैं? – गर्भवती बालिकाओं कीसहायता करना
47.बेकिंग सोडा का रासायनिक सूत्र क्या है? – NaHCO3
48.फोटो वोल्टीय सेल किस ऊर्जा सम्बन्धित है? – सौर ऊर्जा से
49. नवीनतम एण्ड्रॉएड चलदूरभाष प्रचालन पद्धति 6.0 का नाम क्या है? – मार्शमैलो
50. उच्च गति ग्रामीण ब्रॉडबैण्ड नेटवर्क से जुड़ने वाला भारत का प्रथम जिला कौन-सा है? – केरल काइडुक्की जिला
51.रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) के 'लुकोस्किन' नामक एक औषधि विकसित की है।इसका इस्तेमाल किसके उपचार में किया जाता है? – ल्यूकोडर्मा
52.भारतीय नौसेना की नाभिकीय ऊर्जा द्वारा संचालित पनडुब्बी कौन-सी है? – आईएनएस-चक्र
53.भारतीय वायु सेना का कौन-सा विमान हवा से हवा में पुन: ईंधन भरने का कार्य करता है? – इल्यूशिन 11-78
54.एल्फा-लिनोलोनिक अम्ल (18 कार्बल युक्त ओमेगा-3 फैटी अम्ल) का सर्वोत्तम स्रोत है? – असली
55.हरे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए कैल्शियम कार्बोइड का प्रयोग किया जाता है, यह क्याउत्पन्न करता है? – ऐसीटिलीन
56.भारत में स्थापित पहला राष्ट्रीय उद्यान कौन-सा है? – जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
57.पशुओं विशेषत: दुधारू-गो, के अनुपूरक भोजन के रूप में प्रयुक्त जैव-उर्वरक है? – आजोला
58.केन्द्रीय शुष्क बागवानी संस्थान कहाँ स्थित है? – बीकानेर में
59.किस बीमारी के लिए ट्राइवेलेण्ट के स्थान पर बाइवेलेण्ट ओआरवी देने का निर्णय भारत सरकार नेलिया है? – पोलियो
60.फरवरी, 2016 में आयोजित हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते? – 188
61. युनाइटेड किंगडम को यूरोपीय संघ से अलग करने के लिए आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया? – बोरिस जोन्सन
62.वर्ष 2015-16 में रणजी ट्रॉफी प्रतियोगिता की विजेता मुम्बई क्रिकेट टीम के कप्तान कौन थे? – आदित्य तारे
63.भारत का कौन-सा भारतीय राज्य पहला 'डिजिटल राज्य' घोषित किया गया है? – केरल
64.भारत के कुल भू-भाग का कितना प्रतिशत क्षेत्र राजस्थान में है? – 10.4%
65.भारत के थार मरुस्थल का कितना भाग राजस्थान में है? – 60%
66.किस देश ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'अमीरअमानुल्लाह खान' पुरस्कार प्रदान किया है? – अफगानिस्तान
67.उस स्थान का नाम पहचानिए, जहाँ 31 अक्टूबर, 2015 को राजस्थान की मुख्यमंत्री ने पहले'अन्नपूर्णा भण्डार' का उद्घाटन किया था? – भम्भौरी
68.जनसमस्याओं के निराकरण के लिए किस अधिनियम को लागू करने में राजस्थान पहला राज्य है? – सुनवाई का अधिकार अधिनियम
69.नॉर्वे सरकार के सहयोग से राजस्थान सरकार ने जीवनधारा बैंक किसकी उपलब्धता के लिए स्थापितकिया? –शिशुओं के लिए माँ के दूध हेतु
70.रियो पैराम्लिपिक खेल, 2016 का आधिकारिक 'मोटो' क्या है? – एक नया विश्व
71.राजस्थान पर्यटन के 'लोगों' में सम्मिलित वाक्य क्या है? – जाने क्या दिख जाए
72.2016 रियो पैरालम्पिक खेलों में कुल कितने खेलों की प्रतिस्पर्द्धा आयोजित की जाएँगी? – 23
73.राजस्थान राज्य में पहला द्रोणाचार्य पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ? – करण सिंह
74.प्रतिष्ठित टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप एशियन कप 2015 का आयोजन कहाँ किया गया था? – सवाईमानसिंह इनडोर स्टेडियम, जयपुर
75.राजस्थान ओलम्पिक एसोसिएशन के नवनिर्वाचित चेयरमैन कौन हैं? – धनराज चौधरी
76.रियो ओलम्पिक खेल, 2016 में कितनी स्पर्द्धाएँ हुईं? – 306
77.पृथ्वी का पूरा चक्कर लगाने वाले प्रथम सौर-ऊर्जा चालित वायुयान का क्या नाम है? – सोलरइम्पल्स-2
78.35वें राष्ट्रीय खेल, 2015 में राजस्थान ने कितने पदक जीते? – 18 पदक
79.सत्यकाम जाबाल की कथा, जो अनब्याही माँ होने के लांछन को चुनौती देती है, किस उपनिषद मेंउल्लेखित है? –छान्दोग्य उपनिषद में
80.सूर्य मन्दिरों में कौन-सा पाटन, गुजरात में स्थित है? – मोढेरा
81.नवीं शताब्दी ई. में किसके द्वारा चोल साम्राज्य की नीवं डाली गई? – विजयालय
82. 16वीं शताब्दी में सम्पन्न महाभारत का फारसी अनुवाद क्या कहलाता है? – रज्मनामा
83.शेख मुइनुद्दीन, ख्वाजा कुतुबुद्दीन औलिया, शेख निजामुद्दीन औलिया और शेख अब्दुल जिलानी इनमेंसे कौन चिश्ती सिलसिले से सम्बंद्ध नहीं है? – शेख अब्दुल जिलानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ
яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα
9453789608
ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα