General Hindi (हिन्दी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता ) Solved Questions

тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα 9453789608 ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα


UPSSSC Assembly Guard and Forest Guard Recruitment Exam of the year 2015 held on dated 18 October, 2015. We are giving all 3 Part General Hindi, General Knowledge and General Intelligence questions of this exam with answers. These questions not only develop of your I.Q. but will useful for upcoming government exams also.
Also See Solved Question Papers : सामान्य जानकारी एवं सामान्य बुद्धि परीक्षण 
General Hindi (हिन्दी परिज्ञान एवं लेखन योग्यता ) Solved Questions1. हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(a) सौराष्ट्री (b) गुरुमुखी (c) देवनागरी (d) ब्राह्मी (Ans : c)

2. निम्नलिखित में कौन स्वर नहीं है?
(a) अ (b) उ (c) ए (d) ञ (Ans : d)

3. सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं?
(a) पाँच (b) छह (c) सात (d) आठ (Ans : b)

4. निम्न​​लिखित में से कौन-सा शब्द क्रिया विशेषण है?
(a) तेज (b) बुद्धिमान (c) मीठा (d) पहला (Ans : a)

5. सदा एकवचन में प्रयुक्त होने वाला शब्द
(a) पौधा (b) पुस्तक (c) सहायता (d) लड़का (Ans : c)

निर्देश (प्र. सं. 6-10) : निम्नलिखित प्रश्नों में चार वैकल्पिक वर्तनी दी गई हैं। सही वर्तनी वाला शब्द चुनिए।
6. (a) प्रिथ्वी (b) पृथ्वी (c) पृथवी (d) प्रिथवि (Ans : b)

7. (a) त्रिदोश (b) तिरदोष (c) तृदोष (d) त्रिदोष (Ans : d)

8. (a) कौतहल (b) कौतूहल (c) कौतोहल (d) कोतोहल (Ans : b)

9. (a) अष्ठ (b) अश्ट (c) अस्ट (d) अष्ट (Ans : d)

10. (a) रसायनिक (b) रासायनिक (c) रासय​नीक (d) रसयनिक (Ans : b)

निर्देश (प्र. सं. 11-15) : उपयुक्त विलोम शब्द का चयन कीजिए।
11. उपकार
(a) प्रतिकार (b) परोपकार (c) अपकार (d) अनुपकार (Ans : c)

12. उन्मुख
(a) प्रमुख (b) विमुख (c) सन्मुख (d) त्रिमुख (Ans : b)

13. अनिवार्य
(a) अपरिहार्य (b) वैकल्पिक (c) ऐच्छिक (d) (b) व (c) दोनों (Ans : d)

14. उधम
(a) प्रवीण (b) आलस्य (c) नीरज (d) नृप (Ans : b)

15. विस्तृत
(a) विस्तार (b) संक्षिप्त (c) संक्षेप (d) संक्षिप (Ans : b)

निर्देश (प्र. सं. 16-19) : नीचे लिखे शब्दों के उपयुक्त पर्यायवाची बताइए।
16. मेधावी
(a) निष्ठावान (b) विद्वान (c) विचारशील (d) प्रतिभाशाली (Ans : d)

17. अमृत
(a) पीयूष (b) उदक (c) अम्बु (d) शहद (Ans : a)

18. जलनिधि
(a) सागर (b) बादल (c) बारिश (d) तालाब (Ans : a)

19. मर्कट
(a) पानी (b) पुत्र (c) बन्दर (d) मित्र (Ans : c)

20. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द 'वृक्ष' का पर्यायवाची नहीं है?
(a) तरु (b) विहग (c) पादप (d) शाखी (Ans : b)

21. 'उन्नीस' शब्द में उपसर्ग है
(a) उत् (b) उत (c) उन (d) उन् (Ans : c)

22. 'अभ्यागत' शब्द में उपसर्ग है
(a) अभि (b) अ (c) अभ्य (d) अंभ (Ans : a)

23. निम्नलिखित में से किस शब्द में प्रत्यय नहीं है?
(a) गुणवान (b) दूजा (c) इकहरा (d) दुबला (Ans : b)

24. 'इक' प्रत्यय लगाने पर 'सप्ताह' का रूप क्या होगा?
(a) सप्ताहिक (b) साप्ताहिक (c) साप्तहिक (d) सप्तहिक (Ans : b)

25. निम्नलिखित में से 'रूढ़' शब्द कौन-सा है?
(a) पंकज (b) विद्यालय (c) जलज (d) कमल (Ans : d)

26. 'पंचानन' में कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष (b) बहुव्रीहि (c) कर्मधारय (d) द्विगु (Ans : d)

27. 'सतसई' शब्द में समास का भेद बताइए।
(a) कर्मधारय (b) द्विगू (c) तत्पुरुष (d) द्वन्द्व (Ans : b)

28. 'गंगाजल' शब्द में समास का भेद बताइए।
(a) तत्पुरुष (b) द्वन्द्व (c) अव्ययीभाव (d) कर्मधारय (Ans : a)

निर्देश (प्र. सं. 29-33) : वाक्यांशों के लिए दिए गए विकल्पों में से प्रयुक्त शब्द का चयन कीजिए।
29. जिसकी आशा न की गई हो
(a) प्रतिआशा (b) अप्रत्याशित (c) आशातीत (d) अप्रतिआशा (Ans : b)

30. पृथ्वी के तीन ओर पानी वाला स्थान
(a) द्वीप (b) प्रायद्वीप (c) महाद्वीप (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)

31. जिसके पास कुछ भी न हो
(a) गरीब (b) अकिंचन (c) दरिद्र (d) विनीत (Ans : b)

32. विशिष्ट अवसर पर विशिष्ट लोगों के समक्ष दिया गया विद्वतापूर्ण भाषण–
(a) सम्भाषण (b) अभिभाषण (c) अपभाषण (d) अनुभाषण (Ans : b)

33. आदि से अन्त तक
(a) आद्योपान्त (b) आदि (c) दिगन्त (d) अन्तिम (Ans : a)

निर्देश (प्र. सं. 34-38) : निम्नलिखित मुहावरों और लोकोक्तियों के लिए उपयुक्त विकल्प चुनिए।
34. आँख का पानी ढल जाना
(a) बुढ़ापा आ जाना (b) प्रिय व्यक्ति का बिछुड़ जाना
(c) निर्लज्ज हो जाना (d) देखने की ताकत कमजोर पड़ना (Ans : c)

35. अन्धे के हाथ बटेर लगना
(a) अन्धा भी अपना लक्ष्य प्राप्त कर सकता है (b) अन्धेरे में कोई वस्तु मिल जाना
(c) अपात्र की बड़ी सफलता मिलना (d) मुसीबत पर मुसीबत आना (Ans : c)

36. थाली का बैंगन
(a) अधिक चिकना (b) चौड़ा होना (c) गोल होना (d) सिद्धान्तहीन व्यक्ति (Ans : d)

37. चूहे के चाम से नगाड़े नहीं मढ़े जाते
(a) कंजूसी करना (b) सीमित साधनों से काम चलाना
(c) छोटा होकर बड़ा काम करना (d) सीमित ​साधनों से बड़े काम नहीं होते (Ans : d)

38. तलवार की धार पर चलना
(a) नुकीला होना (b) पराजित कर देना (c) ईर्ष्या करना (d) कठिन कार्य करना (Ans : d)

39. अलंकार शब्दिक अर्थ होता है
(a) वस्त्र (b) वर्ण (c) आभूषण (d) विशिष्ट (Ans : c)

40. ''तीन बेर खाती थी वो तीन बेर खाती है'' में कौन-सा अलंकार है?
(a) अनुप्रास (b) यमक (c) श्लेष (d) रूपक (Ans : b)

41. ''ले चला साथ मैं तुझे कनक ज्यों भिक्षुक लेकर स्वर्ण झनक'' में अलंकार बताइए।
(a) रूपक (b) उत्प्रेक्षा (c) उपमा (d) श्लेष (Ans : b)

42. वीर रस का स्थायी भाव क्या है?
(a) रति (b) हास्य (c) उत्साह (d) क्रोध (Ans : c)

43. ''निसदिन बरसत नैन हमारे'' इस पंक्ति में किस रस का वर्णन है?
(a) वीर (b) भयानक (c) वात्सल्य (d) श्रृंगार (Ans : d)

44. चौपाई के प्रत्येक चरण में कितनी मात्राएँ होती हैं?
(a) 12 (b) 14 (c) 16 (d) 18 (Ans : c)

45. किस रस को रस राज कहा जाता है?
(a) श्रृंगार रस (b) वीर रस (c) शान्त रस (d) करुण रस (Ans : a)

46. 'विस्मय' स्थायी भाव किस रस में होता है?
(a) हास्य (b) शान्त (c) अद्भुत (d) वीभत्स (Ans : c)

47. ''कोई बच्चा नहीं खेलेगा।'' रेखांकित शब्द क्या है?
(a) परिमाणवाचक विशेषण (b) गुणवाचक विशेषण
(c) सार्वनामिक विशेषण (d) सर्वनाम (Ans : c)

48. निम्नलिखित में से कौन-सी भाववाचक संज्ञा है?
(a) भारत (b) लड़का (c) मित्रता (d) पेड़ (Ans : c)

49. 'गरीबों' की सहायता करो। 'गरीब' शब्द क्या है?
(a) विशेषण (b) विशेष्य (c) जातिवाचक संज्ञा (d) भाववाचक संज्ञा (Ans : c)

50. जो करेगा सो भरेगा। रेखांकित शब्द क्या है?
(a) क्रिया विशेषण (b) संकेतवाचक सर्वनाम
(c) सम्बन्धवाचक सर्वनाम (d) गुणवाचक सर्वनाम (Ans : c)

51. ''मीरा ने आधा लीटर दूध पी लिया'' में विशेषण है
(a) गुणवाचक (b) संख्यावाचक (c) परिमाणवाचक (d) सार्वनामिक (Ans : c)

निर्देश (प्र. सं. 52-53) : नीचे दिए गए शब्दों में तत्सम शब्द का चयन कीजिए।
52. (a) गाय (b) गौ (c) गेय (d) गय्या (Ans : b)

53. (a) तेल (b) तैल (c) तिल (d) तील (Ans : b)

54. 'संकर' शब्द का क्या अर्थ है?
(a) तत्सम (b) तद्भव (c) विदेशी (d) दो भाषाओं के शब्दों से मिलकर बना शब्द (Ans : d)

55. 'अज्ञान' का तद्भव शब्द चुनिए।
(a) अंजान (b) अजान (c) अजाँना (d) अजाना (Ans : a)

56. 'लवण' का तद्भव क्या होगा?
(a) नोन (b) नमक (c) लवंग (d) क्षार (Ans : b)

निर्देश (प्र. सं. 57-59) : वाक्य के अशुद्ध भाग का चयन कीजिए।
57. तुमनी अपनी/(a) स्वेच्छा से/(b) यह काम किया है/(c) कोई त्रुटि नहीं (d) (Ans : b)

58. तुलसीदास ने/(a) अवधी भाषा में/(b) अनेको ग्रन्थ/(c) लिखें (d) (Ans : c)

59. समय का/(a) सदुपयोग द्वारा/(b) मनुष्य देवता/(c) बन जाता है (d) (Ans : a)

निर्देश (प्र. सं. 60-62) : दिए गए सन्धि-विच्छेद में सही विकल्प चुनिए।
60. रूपान्तरण
(a) रूप + अन्तरण (b) रूप + आन्तरण (c) रूपा + अन्तरण (d) रूपा + आतरण (Ans : a)

61. मनोयोग
(a) मनो: + योग (b) मन + योग (c) मन: + आयोग (d) कोई नहीं (Ans : b)

62. दुराशा
(a) दुरा + आशा (b) दुरा + शा (c) दु: + आशा (d) दुर + आशा (Ans : c)

63. 'पौ + अन' को सन्धि युक्त करने पर क्या रूप है?
(a) पवन (b) पावन (c) पौवन (d) पाचन (Ans : b)

निर्देश (प्र. सं. 64-66) : नीचे लिखे मुख्य शब्द के चार अर्थ दिए गए हैं। सर्वाधिक उपयुक्त अर्थ का चयन कीजिए।
64. प्रतिघात
(a) चोट के बदले चोट (b) भारी चोट (c) हत्या (d) उल्टे हाथ से चोट (Ans : a)

65. त्रिकालज्ञ
(a) तीन समय तक (b) तीनों समय होने वाला (c) कालतीत (d) सर्वज्ञ (Ans : d)

66. रंग भवन
(a) रंगा हुआ भवन (b) रंग बनाने का कारखाना
(c) नाट्य गृह (d) रंगरेलियाँ मनाने का स्थान (Ans : c)

67. ''ढाई अक्षर प्रेम का, पढे सो पण्डित होय।'' इन पंक्तियों के रचियता का नाम बताएँ।
(a) मीराबाई (b) कबीरदास (c) तुलसीदास (d) जायसी (Ans : b)

68. निम्नलिखित बोलियों में से कौन-सी बोली उत्तर प्रदेश में सामान्यतया नहीं बोली जाती?
(a) अवधी (b) बृज (c) मैथिली (d) खड़ी बोली (Ans : c)

69. 'कबीरदास' भक्तिकाल की कि​स धारा के कवि थे?
(a) सन्तकाव्य धारा (b) प्रेम काव्य धारा
(c) राम काव्य धारा (d) कृष्ण काव्य धारा (Ans : a)

70. निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक प्रेमचन्द द्वारा लिखित नहीं है?
(a) कायाकल्प (b) जय पराजय (c) रंगभूमि (d) प्रेमाश्रय (Ans : b)

71. नीचे दी गई पंक्तियों में पहली और अन्तिम पंक्ति को क्रमश: (1) और (6) संख्या दी गई है। बीच में चार वाक्यों को उचित क्रम में लगाएँ जिससे अर्थपूर्ण वाक्य बन सके।
(1) एक (य) एक राष्ट्रीय चेतना (र) की समीष्ट ही
(ल) लेकर रहने वाले व्यक्तियों (व) भौगोलिक सीमा में (6) देश है
(a) य र ल व (b) य ल व र (c) व य ल र (d) व र ल य (Ans : c)

निर्देश (प्र. सं. 72-73) : निम्नलिखित चार-चार विकल्पों में से शुद्ध वाक्य का चयन कीजिए।
72. (a) प्रत्येक को दो-दो पुस्तकें दीजिए। (b) प्रत्येक को दो पुस्तकें दीजिए।
(c) हर एक दो पुस्तकें दीजिए। (d) प्रत्येक व्यक्ति को दो पुस्तकें दीजिए। (Ans : d)

73. (a) उसे अनुत्तीर्ण होने का संशय है। (b) उसे अनुत्तीर्ण होने का शक है।
(c) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशा है। (d) उसे अनुत्तीर्ण होने की आशंका है। (Ans : d)

74. ''ऐ राकेश! यहाँ आओ'' इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(a) अधिकरण कारक (b) सम्बोधन कारक (c) कर्ता कारक (d) करण कारक (Ans : b)

75. सीमा कुत्ते से डरती है। इस वाक्य में कौन-सा कारक है?
(a) अपादान कारक (b) करण कारक (c) कर्म कारक (d) सम्बोधन कारक (Ans : a)

निर्देश (प्र. सं. 76-80) : निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के लिए दिए गए चार विकल्पों में से उपयुक्त विकल्प का चयन कीजिए।
वैज्ञानिक प्रयोग की सफलता ने मनुष्य की बुद्धि का अपूर्व विकास कर दिया है। द्वितीय महायुद्ध में एटम बम की शक्ति ने कुछ क्षणों में ही जापान की अजेय शक्ति को पराजित कर दिया। इस शक्ति का युद्धकालीन सफलता ने अमेरिका, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस आदि सभी देशों को ऐसे शस्त्रास्त्रों के निर्माण की प्रेरणा दी कि सभी भयंकर और सर्वविनाशकारी शस्त्र बनाने लगे। अब सेना को पराजित करने तथा शत्रु देश पर पैदल सेना द्वारा आक्रमण करने के लिए शास्त्र निर्माण के स्थान पर देश के विनाश करने की दिशा में शस्त्रास्त्र बनने लगे हैं। इन हथियारों का प्रयोग होने पर शत्रु देशों की अधिकांश जनता और सम्पत्ति थोड़े समय में ही नष्ट की जा सकेगी। चूँकि ऐसे शस्त्रास्त्र प्राय: सभी स्वतन्त्र देशों के संग्रहालयों में कुछ-न-कुछ आ गए हैं। अत: युद्ध की स्थिति में उनका प्रयोग भी अनिवार्य हो जाएगा, जिससे बड़ी जनसंख्या प्रभावित हो सकती है। इसलिए निशस्त्रीकरण की योजनाएँ बन रही हैं। शस्त्रास्त्रों के निर्माण की जो प्रक्रिया अपनाई गई, उसी के कारण आज इतने उन्नत शस्त्रास्त्र बन गए है, जिनके प्रयोग से व्यापक विनाश आसन्न दिखाई पड़ता है। अब भी परीक्षणों की रोकथाम तथा बने शस्त्रों का प्रयोग रोकने के मार्ग खोजे जा रहे हैं। इन प्रयासों के मूल में एक भयंकर आतंक और विश्व-विनाश का भय कार्य कर रहा है।
76. इस गद्यांश का मूल कथ्य क्या है?
(a) आतंक और सर्वनाश का भय (b) विश्व में शस्त्रास्त्रों की होड़
(c) द्वितीय विश्व युद्ध की विभीषिका (d) निशस्त्रीकरण और विश्वशान्ति (Ans : d)

77. भयंकर विनाशकारी आधुनिक शस्त्रास्त्रों को बनाने की प्रेरणा किसने दी?
(a) अमेरिका ने (b) अमेरिका की विजय ने
(c) जापान पर गिराए गए 'अणु बम' ने (d) बड़े देशों की प्रतिस्पर्द्धा ने (Ans : c)

78. एटम बम की अपार शक्ति का प्रथम अनुभव कैसे हुआ?
(a) जापान में हुई भयंकर विनाशलीला से (b) जापान की अजेय शक्ति की पराजय से
(c) अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस की प्रतिस्पर्द्धा से (d) अमेरिका की विजय से (Ans : b)

79. बड़े-बड़े देश आधुनिक विनाशकारी शस्त्र क्यों बना रहे हैं?
(a) अपनी-अपनी सेनाओं में कमी करने के उद्देश्य से (b) अपने संसाधनों का प्रयोग करने के उद्देश्य से
(c) अपना-अपना सामरिक व्यापार बढ़ाने के उद्देश्य से (d) पारस्परिक भय के कारण (Ans : c)

80. आधुनिक युग भयंकर व विनाशकारी होते हैं, क्योंकि–
(a) दोनों देशों के शस्त्रास्त्र इन युद्धों में समाप्त हो जाते हैं (b) अधिकांश जनता और उनकी सम्पत्ति नष्ट हो जाती है
(c) दोनों देशों में महामारी और भुखमरी फैल जाती है (d) दोनों देशों की सेनाएँ इन युद्धों में मारी जाती है (Ans : b)

General Hindi Question for UPSC, Lekhpal, Gramin Bank, SSC, B.Ed

тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα 9453789608 ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα
.



अगर आप बी.एड. प्रवेश परीक्षा, शिक्षक/अध्यापक/प्रवक्ता भर्ती परीक्षा, यूडीए/एलडीए असिस्टेंट ग्रेड स्टेनोग्राफर, लेखा—परीक्षक, हिन्दी अनुवादक परीक्षा, पुलिस सब—इंसपेक्टर, बैंक परीक्षा, एलआईसी, पीसीएस, आरआरबी परीक्षा, पत्रकारिता प्रवेश परीक्षा आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कर रहे है। तो इन सामान्य हिन्दी के प्रश्नों का अध्ययन करना मत भूलिये।

1. 'उसने कहा था' के मुख्य पात्र का नाम है– (प्रवक्ता भर्ती परीक्षा)
(a) खालसा सिंह (b) करतार सिंह (c) लहना सिंह (d) परमिंदर सिंह (Ans : c)

2. 'हार की जीत' (कहानी) के कहानीकार हैं– (व्याख्याता परीक्षा)
(a) सुदर्शन (b) यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' (c) कमलेश्वर (d) रांगेय राघव (Ans : a)

3. हिन्दी साहित्य के आदिकाल का 'अभिनव जयदेव' किसे कहा जाता है? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) चन्दबरदाई (b) विद्यापति (c) पुष्पदन्त (d) जगनिक (Ans : b)

4. 'मानस का हंस' के लेखक का नाम है– (बी.एड. परीक्षा)
(a) जयशंकर प्रसाद (b) प्रेमचंद (c) महावीर प्रसाद द्विवेदी (d) अमृत लाल नागर (Ans : d)

5. बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे? (बैंक परीक्षा)
(a) नरेश मेहता (b) हजारी प्रसाद द्विवेदी (c) बाणभट्ट (d) अलका सरावगी (Ans : c)

6. 'बादल राग' कविता के रचयिता हैं– (उत्तराखण्ड पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा)
(a) सुमित्रानन्दन पन्त (b) महादेवी वर्मा (c) रामधारी सिंह दिनकर (d) निराला (Ans : d)

7. 'प्रेमसागर' के लेखक कौन हैं? (बी.एड. परीक्षा)
(a) इंशा अल्ला खाँ (b) लल्लू लाल (c) मंशी प्रेमचन्द्र (d) मुंशी सदासुख लाल (Ans : b)

8. 'भारत भारती' (का​व्य) के रचनाकार है– (सब-इंसपेक्टर परीक्षा)
(a) गोपालशरण सिंह 'नेपाली' (b) नरेश मेहता (c) मैथिलीशरण गुप्त (d) धर्मवीर भारती (Ans : c)

9. इनमें में से कौन-सी रचना केशवदास की नहीं है? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) रामचन्द्रिका (b) कविप्रिया (c) ललितललाम (d) रसिकप्रिया (Ans : c)

10. रीतिकाल का वह कौन-सा कवि है, जो अपनी मात्र एक कृति से हिन्दी साहित्य में अमर हो गया? (प्रवक्ता भर्ती परीक्षा)
(a) रहीम (b) मतिराम (c) बिहारी (d) देव (Ans : c)

11. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंध काव्य है? (अध्यापक भर्ती परीक्षा)
(a) रामचरित मानस (b) आँसू (c) एक कंठ विषपायी (d) बिहारी रत्नाकर (Ans : a)

12. रीतिकाल का वह कवि जो अपनी मात्र एक कृति से हिन्दी साहित्य में अमर हो गया– (उप्र पीजीटी परीक्षा)
(a) रहीम (b) मतिराम (c) बिहारी (d) देव (Ans : c)

13. साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पाप।
इस पंक्ति के रचयिता हैं– (पी.सी.एस. परीक्षा)
(a) कबीर (b) जायसी (c) मीरा (d) रसखान (Ans : a)

14. 'रंगभूमि' (उपन्यास) के रचनाकार हैं– (अध्यापक भर्ती परीक्षा)
(a) राजेन्द्र यादव (b) रांगेय राघव (c) प्रेमचंद (d) अमरकांत (Ans : c)

15. किसके भक्तिपरक गीतों का संकलन 'अभंग' नाम से प्रसिद्ध है? (बिहार एसएससी पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा)
(a) नामदेव (b) कबीरदास (c) मीरा (d) शंकरदेव (Ans : a)

16. ले चल मुझे भुलावा देकर, मेरे नाविक धीरे-धीरे।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं– (सब-इंसपेक्टर परीक्षा)
(a) नरेन्द्र शर्मा (b) जयशंकर प्रसाद (c) राम नरेश त्रिपाठी (d) सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' (Ans : b)

17. 'त्यागपत्र (उपन्यास) किसकी रचना है? (रेलवे परीक्षा)
(a) प्रेमचंद (b) जैनेन्द्र कुमार (c) अज्ञेय (d) रेणु (Ans : b)

18. 'शेरसिंह का शस्त्र समर्पण' के रचनाकार हैं– (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला (b) रामधारी सिंह दिनकर
(c) सुभद्रा कुमारी चौहान (d) जयशंकर प्रसाद (Ans : d)

19. हिन्दी पत्रिका 'कादम्बिनी' के संपादक कौन हैं? (रेलवे परीक्षा)
(a) राजेन्द्र अवस्थी (b) रमेश बक्षी (c) राजेन्द्र यादव (d) दुर्गा प्रसाद शुक्ल (Ans : a)

20. जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं– (बी.एड. परीक्षा)
(a) सूरदास (b) मीराबाई (c) तुलसीदास (d) गिरिधर (Ans : c)

21. 'अरे यायावर रहेगा याद' किस विधा की रचना है? (उप्र पीजीटी परीक्षा)
(a) काव्य (b) यात्रा-वृत्तान्त (c) जीवनी (d) डायरी (Ans : b)

22. ढाई अक्षर प्रेम के, पढ़ै सो पंडित होय।
प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं– (बैक परीक्षा)
(a) मीराबाई (b) कबीर दास (c) जायसी (d) तुलसी दास (Ans : b)

23. फणीश्वर नाथ 'रेणु' किसके लेखक हैं? (रेलवे परीक्षा)
(a) गबन (b) गीतांजलि (c) मैला आँचल (d) कामायनी (Ans : c)

24. 'विजजदेव नारायण साही' कविताएँ किस सप्तक में संगृहीत हैं? (यूजीसी नेट/जेआरएफ परीक्षा)
(a) तीसरा सप्तक (b) चौथा सप्तक (c) तारसप्तक (d) दूसरा सप्तक (Ans : a)

25. 'साखी' के रचयिता हैं– (बैक परीक्षा)
(a) रसखान (b) सूरदास (c) कबीरदास (d) रहीम (Ans : c)

26. नामवर सिंह ने अधिकांश क्या लिखा है? (अध्यापक भर्ती परीक्षा)
(a) कविता (b) कहानी (c) संस्मरण (d) आलोचना (Ans : d)

27. 'रामचरितमानस' की शैली है– (उत्तराखण्ड पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा)
(a) मुक्तक शैली (b) प्रबन्ध शैली (c) वर्णात्मक शैली (d) परिमार्जित शैली (Ans : b)

28. 'कामायनी' किस प्रकार का ग्रंथ है? (सब-इंसपेक्टर परीक्षा)
(a) खण्ड काव्य (b) मुक्तक काव्य (c) महाकाव्य (d) चम्पू काव्य (Ans : c)

29. 'वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे' के रचयिता हैं– (सब-इंसपेक्टर परीक्षा)
(a) जगदीश गुप्त (b) बाल मुकुन्द गुप्त (c) मैथिली शरण गुप्त (d) सियाराम शरण गुप्त (Ans : c)

30. इनमें से कौन-सा उपन्यास जीवनीपरक है? (उप्र पीजीटी परीक्षा)
(a) खंजननयन (b) मृगनयनी (c) आपका बन्टी (d) कलिकथा वाया बाईपास (Ans : a)

सामान्य ज्ञान एवं सामान्य जानकारी | हिंदी

тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα 9453789608 ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα

1. भगवत्कृपा से मूक भी..... हो सकता है।
(a) वाचाल (b) बधिर (c) विज्ञ (d) अभिज्ञ (Ans : a)

2. अथक परिश्रम और सतत..... चरम सीमा प्राप्त कर सकता है।
(a) मनमाने व्यवहार से (b) सभवाय (c) अव्यवसाय (d) व्यवसाय (Ans : d)

3. हैजा एक ..... रोग है।
(a) अतिक्रमण (b) संक्रामक (c) आक्रामक (d) अभिक्रामक (Ans : b)

निर्देश (4-8) : दिए गए अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की उचित शब्दों द्वारा पू​र्ति के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उपयुक्त विकल्प चुनिए तथा उत्तर पत्रिका में तदनुसार काला कीजिए।
अनुच्छेद :
कुल लोग ज्ञान प्राप्ति ज्ञान प्राप्ति को ही शिक्षा का एक मात्र ...(I)... मानते हैं। ऐसे लोग चाहते हैं कि विद्यार्थी पुस्तकें की पढ़ें, अन्य कुछ न करें तभी उनके ज्ञान में ...(II)... होगी। दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि अकेले शिक्षा के द्वारा ही मनुष्य ...(III)... कमाने के योग्य नहीं हो सकते। ​ऐसे लोग सोचते हैं कि रोटी अधिक ...(IV)... है, जबकि दूसरे लोग विश्वास करते हैं कि शिक्षा का उद्देश्य अच्छे ...(V)... और देशभक्त पैदा करना है।
4. (I)
(a) सहारा (b) माध्यम (c) उद्देश्य (d) औजार (Ans : c)

5. (II)
(a) पूर्ति (b) उपलब्धि (c) अभिवृद्धि (d) प्राप्ति (Ans : c)

6. (III)
(a) नौकरी (b) यश (c) समृद्धि (d) जीविका (Ans : d)

7. (IV)
(a) अनिवार्य (b) महत्वपूर्ण (c) उपयोगी (d) प्रकार्य (Ans : b)

8. (V)
(a) नौकर (b) नागरिक (c) लोभ (d) आदमी (Ans : b)

निर्देश : प्रश्न संख्या 9 से 11 तक
दिए गद शब्दों के पर्याय (समानार्थक शब्द) के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प चुनिए तथा उत्तर पत्रिका में तदनुसार काला कीजिए।
9. जंगल
(a) बाग (b) द्रुमदल (c) कानन (d) कुसुम (Ans : c)

10. बादल
(a) अंबुज (b) अंबुधि (c) पयोद (d) पयोधि (Ans : c)

11. सुगंध
(a) केसर (b) चंदन (c) इत्र (d) सौरभ (Ans : d)

निर्देश : प्रश्न संख्या 12 से 14 में दिए गए चार वाक्यों में एक वाक्य शुद्ध हैं। और तीन अशुद्ध हैं। शुद्ध वाक्य चुनिए तथा उत्तर पत्रिका में तदनुसार काला कीजिए।

12. (a) इतनी रात हुआ आप कहां से आ रहे हैं?
(b) इतनी रात बीता आप कहां से आ रहें हैं?
(c) इतना रात बीता आप कहां से आ रहे हैं?
(d) इतनी रात बीते आप कहां से आ रहे हैं? (Ans : d)

13. (a) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सिखा रहा है।
(b) ड्राईवर मीरा को कार चलाना सीख रहा है।
(c) ड्राईवर मीरा को कार को चलाना सिखा रहा है।
(d) ड्राईवर मीरा के लिए कार चलाना सिखा रहा है (Ans : a)

14. (a) हमारे को दिल्ली जाना है। (b) हमें दिल्ली जाना है।
(c) हमें दिल्ली में जाना है। (d) हमने दिल्ली जाना है। (Ans : b)

निर्देश : प्रश्न संख्या 15 से 17 तक दिए गए प्रत्येक वाक्यांश के लिए शब्द दीजिए। इसके लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। उचित विकल्प का चुनाव कीजिए और पत्रिका में
15. समुद्र में लगने वाली आग
(a) दावाग्नि (b) जठराग्नि (c) वनाग्नि (d) बड़वाग्नि (Ans : c)

16. मन को आनंदित करने वाला।
(a) मोहित (b) प्रिय (c) श्रेयस (d) मनोरंजक (Ans : a)

17. जिसको प्राप्त न किया जा सके।
(a) दुष्कर (b) दुर्लभ्य (c) अलभ्य (d) दुष्प्राय (Ans : b)

निर्देश : प्रश्न संख्या 18 से 20 तक दिए गए वाक्यों में से कुछ में त्रुटियां हैं और कुछ ठीक हैं। वाक्य के जिस भाग में त्रुटियां हों, उसके अनुरूप अक्षर वाले गोलाकार खाने को काला करें। यदि वाक्य में कोई त्रुटि न हों तो ''कोई त्रुटि नहीं'' वाले अक्षर के गोलाकार खाने को पूरी तरह काला करें।
18. शीर्षक को चयन करते समय अवतरण में निहित भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए।
(a) अवतरण में निहित (b) भावों और विचारों की परख कर लेनी चाहिए
(c) कोई त्रुटि नहीं है (d) शीर्षक का चयन करते समय (Ans : d)

19. बुरा से बुरा व्यक्ति भी सम्मान और प्रशंसा पाना चाहता है।
(a) पाना चाहता है (b) सम्मान और प्रशंसा
(c) बुरा से बुरा व्यक्ति भी (d) कोई त्रुटि नहीं (Ans : c)

20. खुले हुए भोजन पर मक्खियां हर क्षण भिनभिनाती रहती हैं।
(a) मक्खियां हर क्षण (b) भिनभिनाती रहती हैं (c) खुले हुए भोजन पर (d) कोई त्रुटि नहीं (Ans : b)

निर्देश : प्रश्न संख्या 21 से 23 दिए गए शब्दों का उपयुक्त विलोम बताने के लिए चार-चार विकल्प प्रस्तावित हैं। उचित विकल्प का चयन कीजिए तथा उत्तर पत्रिका में तदनुसार काला कीजिए।
21. यौवन
(a) मृत्यु (b) जरा (c) जीत (d) पराजय (Ans : b)

22. यथार्थ
(a) विचार (b) उड़ान (c) स्वप्न (d) कल्पना (Ans : d)

23. प्रतिवादी
(a) आरोपी (b) संवादी (c) विपक्षी (d) वादी (Ans : a)

निर्देश : प्रश्न संख्या 24 से 25 तक दिए गए मुहावरों और लोकोक्तियों के अर्थ बताने के लिए चार-चार विकल्प दिए गए हैं। प्रत्येक के लिए उपयुक्त अर्थ वाला विकल्प चुनिए और उत्तर पत्रिका में तदनुसार काला कीजिए।
24. पानी पी – पीकर कोसना
(a) हंसी उड़ाना (b) हर घड़ी दूसरे का अमंगल चाहना
(c) स्वार्थ की बात करना (d) पानी पीकर अमंगल चाहना (Ans : b)

25. न सावन सूखे न भादों हरे–
(a) सदैव प्रसन्न रहना (b) सदैव एक सी मानसिक स्थिति में रहना
(c) सुख – दुख का भेद न जानना (d) सदैव दुखी रहना (Ans : b)

आधुनिक भौतिकी — अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα 9453789608 ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα

आधुनिक भौतिकीअक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

सामान्य विज्ञान के अक्सर पूछे जाने वाले श्रृंखला में नीचे 20 प्रश्नों का सेट उत्तरों सहित दिया गया है। चूंकि पिछली परीक्षाओं में पूछे गए आधुनिक भौतिकी के अधिकांश प्रश्न अन्य दूसरी परीक्षाओं में भी पूछे लिए जातें हैं। इसलिए इन आधुनिक भौतिकी के प्रश्नों का अध्ययन करना भी अति आवश्यक हो जाता है।

1.     परमाणु जिनमें प्रोटॉनों की संख्या समान परन्तु न्यूट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न रहती है, क्या कहलाते हैं[UPSC (Pre)]
(A) समदाबिक
(B) समावयवी
(C) समन्यूट्रॉनिक
(D) समस्थानिक

(Ans : D)

2.     निम्नलिखित में से खोजे गए उच्चतापीय अतिचालक हैं– [UPPCS (Pre)]
(A) शुद्ध विरल-भू-धातु
(B) मिश्र धातु
(C) सिरेमिक ऑक्साइड
(D) अकार्बनिक बहुलक

(Ans : B)

3.     कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है, क्योंकि यह उत्सर्जित करता है [IAS (Pre)]
(A) ऐल्फा-किरणें
(B) बीटा-किरणें
(C) गामा-किरणें
(D) एक्स-किरणें

(Ans : D)

4.     पहले तापायनिक बल्ब का आविष्कार किसने किया था– [SSC]
(A) थॉमस एडिसन ने
(B) रिचर्डसन ने
(C) जे. . फ्लेमिंग ने
(D) ली. डी. फॉरेस्ट ने

(Ans : C)

5.     न्यूनतम तापमान पैदा करने के लिए निम्नलिखित में से किस सिद्धान्त का प्रयोग किया जाता है? [IGNOU B.Ed.]
(A) अतिचालकता
(B) जूल-केल्विन प्रभाव
(C) ताप-वैद्युत् प्रभाव
(D) रुद्धोष्म विचुम्बकन

(Ans : A)

6.     निम्न में से कौन-सा धातु अर्धचालक की तरह ट्रांजिस्टन में प्रयोग होता है[BPSC (Pre)]
(A) ताँबा
(B) जर्मेनियम
(C) ग्रेफाइट
(D) चाँदी

(Ans : A)

7.     ऐसे परमाणु जिनके परमाणुक्रमांक समान परन्तु परमाणु द्रव्यमान भिन्न-भिन्न होते हैं, कहलाते हैं– [RRB]
(A) समभारिक
(B) समस्थानिक
(C) आइसोबार
(D) इनमें से कोई नहीं

(Ans : A)

8.     ऐसे दो तत्त्वों जिनमें इलेक्ट्रॉनों की संख्या भिन्न-भिन्न हो, परन्तु जिनकी द्रव्यमान संख्या समान हो, को कहते हैं– [ITI]
(A) समस्थानिक
(B) समभारिक
(C) समावयवी
(D) समन्यूट्रॉनिक

(Ans : C)

9.     निम्नलिखित में कौन विद्युत् चुम्बकीय तरंग नहीं है[RRB]
(A) एक्स किरणें
(B) प्रकाश
(C) पराश्रव्य तरंगें
(D) ऊष्मीय विकिरण

(Ans : C)

10.पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी[RRB]
(A) रदरफोर्ड
(B) थॉमसन
(C) चैडविक
(D) एण्डरसन

(Ans : D)

11.जिस तत्त्व के परमाणु में दो प्रोटॉन, दो न्यूट्रॉन और दो इलेक्ट्रॉन हों, उस तत्त्व का द्रव्यमान संख्या कितना होता है[BPSC (Pre)]
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8

(Ans : A)

12.लेसर अथवा किसी अन्य संसक्त प्रकाश स्त्रोत से निकली दो प्रकाश किरणों के व्यतिकरण से त्रिविमीय प्रतिबिम्ब बनाने से सम्बद्ध संवृति कहलाता है– [CDS]
(A) प्रकाशीय फोटोग्राफी
(B) एक्स-किरण फोटोग्राफी
(C) विकिरण चित्रण
(D) होलोग्राफी

(Ans : A)

13.नाभिकीय रिएक्टरों में ऊर्जा उत्पन्न होती है– [RRB]
(A) नियंत्रित संलयन द्वारा
(B) अनियंत्रित संलयन द्वारा 
(C) नियंत्रित विखण्डन द्वारा
(D) अनियंत्रित विखण्डन द्वारा

(Ans : C)

14.तारे अपनी ऊर्जा किस प्रकार प्राप्त करते हैं[UPPCS (Pre)]
(A) नाभिकीय संयोजन के फलस्वरूप
(B) नाभिकीय विखण्डन से 
(C) रासायनिक क्रिया से
(D) गुरुत्वाकर्षण खिंचाव से

(Ans : D)

15.नव अविष्कृत उच्च ताप अतिचालक है– [UPPCS (Pre)]
(A) मिश्रधातुएँ
(B) शुद्ध दुर्लभ मृदा धातुएँ
(C) सिरेमिक ऑक्साइड
(D) अकार्बनिक बहुलक

(Ans : D)

16.नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनिवार्य है[IAS (Pre)]
(A) कोबाल्ट
(B) निकेल
(C) जर्कोनियम
(D) टंगस्टन

(Ans : C)

17.कलपक्कम के फास्ट ब्रीडर टेस्ट रिएक्टर में निम्न में से कौन-सा शीतलक के रूप में प्रयोग में लाया जाता है है[UPPCS]
(A) कार्बन डाइऑक्साइड
(B) भारी जल
(C) समुद्री जल
(D) गलित सोडियम

(Ans : A)

18.नाभिकीय रिएक्टर में न्यूट्रॉन नियन्त्रक के रूप में निम्नलिखित में से क्या प्रयोग किया जाता है[RRB]
(A) भारी जल
(B) ग्रेफाइट
(C) कैडमियम या बोरोन
(D) ऐल्युमिनियम

(Ans : C)

19.मैरी क्यूरी को दो भिन्न नोबेल पुरस्कार किन भिन्न श्रेणियों के मिले थे[SSC]
(A) भौतिक तथा रसायन
(B) रसायन तथा औषधि
(C) भौतिक तथा औषधि
(D) रसायन तथा शान्ति

(Ans : A)

20.X-किरणें किसको पान नहीं कर सकतीं[RRB]
(A) लकड़ी
(B) अस्थि
(C) मांस
(D) त्वचा

(Ans : B) 

Rudraksh Tripathi @Rudragofficial

🎯Target With Rudra 🎯📖 आज का विषय 📖 सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) ©️ Rudra Coaching Classes ™️ 👤 Rudra Tripathi ✍️ 📞 9️⃣4️⃣5️⃣3️⃣7️⃣8️⃣9️⃣6️⃣0️⃣8️⃣

सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) सिंधु घाटी सभ्यता (3300-1700 ई.पू.) विश्व की प्राचीन नदी घाटी सभ्यताओं में से एक प्रमुख सभ्य...

@Rudragofficial