Thanks support us
Shyam Narayan Tripathi
9453789608
@Rudragofficial
Thanks
Samrat Rudraksh Sandilya
➨ IAS के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल 25 ऐसे टेढ़े-मेढ़े सवाल?
➨ IAS के इंटरव्यू में पूछे गए सवाल 25 ऐसे टेढ़े-मेढ़े सवाल?
संघ लोक सेवा आयोग (IAS) की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है। जिसमें लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। जिसमें आत्मविश्वास और कुछ अलग सोचने की क्षमता की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। हम नीचे इंटरव्यू में पूछे गए 25 ऐसे अटपटे सवालों को दे रहे है जो है तो सरल मगर इन्हें पढ़ते ही सिर घुम जाता है। आइए पढ़ते है सिर घुमा देने वाले सवाल और उनके जवाब–
Question 1अगर मैं आपकी बहन के साथ भाग जाऊं तो आप क्या करेंगे?जवाब – सर, मेरी बहन के लिए आपसे अच्छा वर कोई और नहीं हो सकता।
Question 2आप सुबह उठें और आपको पता चले आप प्रेग्नेंट हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगी?जवाब – मैं बहुत खुश हूंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाऊंगी।
Question 3एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं उनके नाम जनवरी, फरवरी, मार्च हैं बिल्ली का नाम क्या है?जवाब – क्या। इसका जवाब, सवाल में ही है। बिल्ली का नाम 'क्या' है।
Question 4मोर एक ऐसा पक्षी है, जो अंडे नही देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं?जवाब – क्योंकि मोरनी अंडे देती है, मोर नहीं।
Question 2आप सुबह उठें और आपको पता चले आप प्रेग्नेंट हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगी?जवाब – मैं बहुत खुश हूंगी और सबसे पहले जाकर अपने पति को यह खबर सुनाऊंगी।
Question 3एक बिल्ली के तीन बच्चे हैं उनके नाम जनवरी, फरवरी, मार्च हैं बिल्ली का नाम क्या है?जवाब – क्या। इसका जवाब, सवाल में ही है। बिल्ली का नाम 'क्या' है।
Question 4मोर एक ऐसा पक्षी है, जो अंडे नही देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदा होते हैं?जवाब – क्योंकि मोरनी अंडे देती है, मोर नहीं।
Question 5आधे सेव की तरह क्या दिखता है?जवाब – दूसरा आधा सेब।
Question 6अगर 2 एक कंपनी है और 3 भीड़, तो 4 और 5 क्या होगा?जवाब – 9, क्योंकि 4 और 5 हमेशा से 9 ही होता है जनाब।
Question 7अगर एक दीवार को बनाने में 8 लोगों को 10 घंटे लगते हैं तो इसे बनाने में चार लोगों को कितने दिन लगेंगे?जवाब – शून्य लोगों की जरूरत होगी क्योंकि दीवार तो पहले ही 8 लोग 10 घंटों में बना चुके हैं।
Question 8क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिए बिना तीन लगातार पड़ने वाले दिन के नाम ले सकते हैं?जवाब – कल, आज और कल।
Question 9बे आॅफ बंगाल किस स्टेट में हैं?जवाब – लिक्विड स्टेट में।
Question 10वह क्या है जिसे आप Breakfast से पहले नहीं खा सकते?जवाब – Lunch और Dinner
Question 11आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे कि यह क्रैक न हो?जवाब – ठोस सतह अंडे से तो टूटने से रही, आप कैसे भी छोड़ लें।
Question 12दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है। ये कैसे मुमकिन है?जवाब – क्योंकि, मई एक जगह का नाम है।
Question 13एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई। उसे तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में लाग लगी है, दूसरे में बंदूकों से लैस हत्यारे हैं और तीसरे में शेर भरे हैं जिन्होंने 3 सालों से कुछ नहीं खाया। उसे क्या चुनना चाहिए?जवाब – कमरा नं.-3, क्योंकि 3 सालों से भूखे शेर अब तक मर चुके होंगे।
Question 14यदि आप एक लाल रंग का पत्थर नीले समुंदर में फेकते हैं, तो क्या होगा?जवाब – पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा।
Question 15जापानी महिलाओं के एवरेज कितने बर्थ-डे आते हैं?जवाब – केवल एक। बाकी सारी एनिवसरीज होती है।
Question 16James Bond को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है। लेकिन वो बच जाता है। कैसे?जवाब – क्योंकि वो प्लेन उन समय रनवे पर था।
Question 17अगर आपके एक हाथ में 3 सेब, 4 संतरे और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है?जवाब – बहुत बड़े हाथ।
Question 18एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?जवाब – क्योंकि, वो रात को सोता है।
Question 19आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं?जवाब – आपको ऐसा कोई हाथी नहीं मिलेगा जिसके हाथ हों।
Question 20नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?जवाब – नाग मुझे पंच नहीं कर सकता।
Question 21आपको एक कप फीकी चाय पीनी है, लेकिन उसमें पहले एक चम्मच शक्कर भी मिलानी है...कैसे शक्कर वाली फीकी चाय पिएंगे, बताइए?जवाब – पहले चाय में एक चम्मच शक्कर मिला दी। फिर चाय पीने से पहले दो चम्मच शक्कर खुद खा ली। शक्कर खाने के बाद चाय पी, जो फीकी लगी, क्योंकि ज्यादा मीठा खाने से चाय की मिठास का पता ही नहीं चला।
Question 22इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई। कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा – what is before YOU ?जवाब – कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया। जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था 'U' (alphabet) के पहले क्या आता है ? तो 'U' के पहले 'T' (alphabet) आता है। इसीलिए कैंडिडेट ने चाय कहा।
Question 23यदि आप किसी जिले के डीएम (district magistrate) हैं और आपको अचानक से सूचना मिलती है की दो ट्रेन आपस में टकरा गयी हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगे या आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?जवाब – सबसे पहले मैं ये पता लगाऊंगा की वह माल गाड़ी थी या सवारी गाड़ी फिर आगे एक्शन लूंगा।
Question 24तब आपको पता चला की आपकी माँ एक वैश्या (prostitute) थी तो आपको कैसा महसूस होगा और आपका क्या प्रतिक्रिया होगा?जवाब – मुझे यह जानकर ख़ुशी होगी की मेरे पिता उसके अकेले ग्राहक हो।
Question 25मैंने 2 लाख की घड़ी पहन रखी है और आपने 250 रुपये की घड़ी पहन रखी है यह दोनों क्या दर्शाते हैं?जवाब – यह आपकी और मेरी स्थिति दर्शा रही है की आपका स्टेटस क्या है और मेरा क्या। आपका स्टेटस बड़ा है इसलिए अपने महँगी घडी पहनी है मैं अभी छात्र हु इसलिए सस्ती घडी पहनी है।
Question 6अगर 2 एक कंपनी है और 3 भीड़, तो 4 और 5 क्या होगा?जवाब – 9, क्योंकि 4 और 5 हमेशा से 9 ही होता है जनाब।
Question 7अगर एक दीवार को बनाने में 8 लोगों को 10 घंटे लगते हैं तो इसे बनाने में चार लोगों को कितने दिन लगेंगे?जवाब – शून्य लोगों की जरूरत होगी क्योंकि दीवार तो पहले ही 8 लोग 10 घंटों में बना चुके हैं।
Question 8क्या आप बुधवार, शुक्रवार और रविवार का नाम लिए बिना तीन लगातार पड़ने वाले दिन के नाम ले सकते हैं?जवाब – कल, आज और कल।
Question 9बे आॅफ बंगाल किस स्टेट में हैं?जवाब – लिक्विड स्टेट में।
Question 10वह क्या है जिसे आप Breakfast से पहले नहीं खा सकते?जवाब – Lunch और Dinner
Question 11आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे कि यह क्रैक न हो?जवाब – ठोस सतह अंडे से तो टूटने से रही, आप कैसे भी छोड़ लें।
Question 12दो जुड़वां बच्चे आदर्श और अनुपम मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनका जन्मदिन जून में है। ये कैसे मुमकिन है?जवाब – क्योंकि, मई एक जगह का नाम है।
Question 13एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई। उसे तीन कमरे दिखाए गए। पहले कमरे में लाग लगी है, दूसरे में बंदूकों से लैस हत्यारे हैं और तीसरे में शेर भरे हैं जिन्होंने 3 सालों से कुछ नहीं खाया। उसे क्या चुनना चाहिए?जवाब – कमरा नं.-3, क्योंकि 3 सालों से भूखे शेर अब तक मर चुके होंगे।
Question 14यदि आप एक लाल रंग का पत्थर नीले समुंदर में फेकते हैं, तो क्या होगा?जवाब – पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा।
Question 15जापानी महिलाओं के एवरेज कितने बर्थ-डे आते हैं?जवाब – केवल एक। बाकी सारी एनिवसरीज होती है।
Question 16James Bond को बिना पैराशूट के एक प्लेन से बाहर निकाल देते है। लेकिन वो बच जाता है। कैसे?जवाब – क्योंकि वो प्लेन उन समय रनवे पर था।
Question 17अगर आपके एक हाथ में 3 सेब, 4 संतरे और दूसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है?जवाब – बहुत बड़े हाथ।
Question 18एक आदमी आठ दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?जवाब – क्योंकि, वो रात को सोता है।
Question 19आप एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं?जवाब – आपको ऐसा कोई हाथी नहीं मिलेगा जिसके हाथ हों।
Question 20नाग पंचमी का अपोजिट क्या होगा?जवाब – नाग मुझे पंच नहीं कर सकता।
Question 21आपको एक कप फीकी चाय पीनी है, लेकिन उसमें पहले एक चम्मच शक्कर भी मिलानी है...कैसे शक्कर वाली फीकी चाय पिएंगे, बताइए?जवाब – पहले चाय में एक चम्मच शक्कर मिला दी। फिर चाय पीने से पहले दो चम्मच शक्कर खुद खा ली। शक्कर खाने के बाद चाय पी, जो फीकी लगी, क्योंकि ज्यादा मीठा खाने से चाय की मिठास का पता ही नहीं चला।
Question 22इंटरव्यूअर ने कैंडिडेट के लिए एक कप कॉफी मंगाई। कॉफी का कप कैंडिडेट के सामने रखकर पूछा – what is before YOU ?जवाब – कैंडिडेट ने TEA में अपना जवाब दिया। जबकि इंटरव्यूअर ने पूछा था 'U' (alphabet) के पहले क्या आता है ? तो 'U' के पहले 'T' (alphabet) आता है। इसीलिए कैंडिडेट ने चाय कहा।
Question 23यदि आप किसी जिले के डीएम (district magistrate) हैं और आपको अचानक से सूचना मिलती है की दो ट्रेन आपस में टकरा गयी हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगे या आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?जवाब – सबसे पहले मैं ये पता लगाऊंगा की वह माल गाड़ी थी या सवारी गाड़ी फिर आगे एक्शन लूंगा।
Question 24तब आपको पता चला की आपकी माँ एक वैश्या (prostitute) थी तो आपको कैसा महसूस होगा और आपका क्या प्रतिक्रिया होगा?जवाब – मुझे यह जानकर ख़ुशी होगी की मेरे पिता उसके अकेले ग्राहक हो।
Question 25मैंने 2 लाख की घड़ी पहन रखी है और आपने 250 रुपये की घड़ी पहन रखी है यह दोनों क्या दर्शाते हैं?जवाब – यह आपकी और मेरी स्थिति दर्शा रही है की आपका स्टेटस क्या है और मेरा क्या। आपका स्टेटस बड़ा है इसलिए अपने महँगी घडी पहनी है मैं अभी छात्र हु इसलिए सस्ती घडी पहनी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
тнαηкѕ ƒσя ѕυρρσят υѕ ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι @яυ∂яαgσƒƒι¢ιαℓ
яυ∂яαкѕн ѕαη∂ιℓуα
9453789608
ραη∂ιт ѕнуαм ηαяαуαη тяιραтнι ѕαη∂ιℓуα